Top Story

व्यवस्थाओं की कमी को लेकर दवाखाने और मेडिकल स्टोर रहे बंद

Publish Date: | Sat, 22 Aug 2020 04:08 AM (IST)

कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आने में लग रहे हैं 5 दिन

समस्याओं को लेकर डॉक्टर, मेडिकल स्टोर संचालकों ने सौंपा ज्ञापन

फोटो 4

सौंसर में मेडिकल स्टोर रहे बंद

सौंसर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को क्वारंटाइन किए गए डॉक्टर और लोगों के द्वारा अस्पताल में फैली अव्यवस्था की सैंपल रिपोर्ट आने में देरी, डॉक्टर को होम क्वारंटाइन सुविधा देने आदि मांगों को लेकर क्षेत्र के समस्त दवाई दुकान संचालकों एवं डॉक्टरों के द्वारा जिला प्रशासन के नाम से तहसीलदार डॉ. अजय भूषन शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार सौंसर अस्पताल में शौचालय न होने, रिपोर्ट में देरी, गंदगी अन्य समस्याओं को लेकर डॉक्टर खुद क्वारंटाइन सेंटर को छोड़कर बाहर जाने पर उतारू हो गए थे। जिसके बाद सौंसर थाना प्रभारी सिया राम सिंह गुर्जर ने पहुंचकर व्यवस्था संभाली। जिसके बाद डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टोर संचालकों के दवाखाने मेडिकल दुकानें बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

दवाखाने में फैली गंदगी को लेकर परेशान थे क्वारंटाइन हुए लोग

ज्ञात हो कि सौंसर में बीते दिनों महाराष्ट्र से एक मरीज ने आकर कोरोना संक्रमण फैला दिया था जिसके बाद में यहां से 5 लोग संक्रमित निकले थे। इन लोगों के द्वारा नगर के 3 निजी डॉक्टर और पैथोलॉजी लैब में जाकर अपना उपचार किया था। जिसके चलते प्रशासन के द्वारा तीन डॉक्टरों और एक पैथोलॉजी लैब संचालक को सैंपल लेकर क्वारंटाइन किया था। 16 अगस्त से क्वारंटाइन करने के बाद में सभी के सैंपल लेकर भेजे गए परंतु गुरुवार तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आए थे। जिसके कारण क्वारंटाइन किए लोग और डॉक्टर परेशान हो गए थे।

सौंसर अस्पताल में मेडिकल स्टाफ कोरोना बचाव सामग्री, गंदगी पानी साफ सफाई, अलग अलग कमरे आदि समस्याओं को लेकर सौंसर प्रशासन के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया गया था, परंतु प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई । जिसका खामियाजा यहां पर क्वारंटाइन होने वाले लोगों को आए दिन भुगतना पड़ रहा है। क्वारंटाइन हुए लोगों ने दूरभाष पर बताया कि अस्पताल में कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य सुविधा व्यवस्थाएं नहीं है। सौंसर प्रशासन के द्वारा मनमर्जी से कार्य किया जा रहा है।

दवाई दुकान और प्रतिष्ठान बंद रखकर दिखाया विरोध

हॉस्पिटल में क्वारंटाइन डॉक्टरों को 5 दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं आने के बाद शुक्रवार को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संजय राठी, ब्लॉक युवक कांग्रेस के अध्यक्ष संजय ठाकरे, दवाई दुकान संचालकों डॉक्टरों के द्वारा अस्पताल में पहुंचकर चर्चा की, परंतु समाधान नहीं निकला इसके बाद सौंसर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मेडिकल स्टोर संचालकों एवं निजी प्रैक्टिस डॉक्टरों के द्वारा अपने प्रतिष्ठानों को बंद करते हुए प्रशासन के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर विरोध में प्रतिष्ठान बंद कर दिए। दिन भर दवाई की दुकानें और निजी दवाखाने बंद रहने के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

प्रशासन से मिला दवाई दुकान और डॉक्टरों का दल

दवाई दुकान संचालकों और डॉक्टरों के एक दल ने तहसीलदार डॉ. अजय भूषण शुक्ला को पांच सूत्रीय मांगों भरा ज्ञापन सौंपा। केमिस्ट एसोसिएशन सौंसर सचिव प्रकाश हुडकर, कोषाध्यक्ष पिंटू मानेकर, अनिल पालीवाल, सतीश गाडगे, डॉ. आशीष भट्टड़, शीतल बोकडे, भाग्यश्री गावंडे, ने ज्ञापन में बताया कि संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में आने वाले डॉक्टर को होम क्वारंटाइन की सुविधा प्रदान होनी चाहिए, यदि कोई डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आ जाए तो उसे इलाज हेतु नागपुर कोविड.19 तक प्राप्त अस्पताल में इलाज की अनुमति मिलनी चाहिए।

इनका कहना है

जिला मुख्यालय से सैंपल की रिपोर्ट बहुत लेट आ रही है, जिसके कारण शहर के अस्पताल में क्वारंटाइन हुए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है, पूर्व में सैंपल रिपोर्ट को लेकर कलेक्टर और मेडिकल कॉलेज चर्चा की गई थी। बावजूद इसके सैंपल की रिपोर्ट चार चार दिन बाद आ रही है, प्रशासन ने इस पर ध्यान रखते हुए जल्दी रिपोर्ट आने की व्यवस्था बनानी चाहिए।

विजय चौरे विधायक सौंसर

5 दिनों बाद रिपोर्ट आ रही है, उसके चलते अस्पताल में क्वारंटाइन हुए लोग मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। छिंदवाड़ा की तरह सौंसर में भी प्रशासन के द्वारा होटल मंगल कार्यालय में जो अपने मर्जी से स्वयं के व्यय पर क्वारंटाइन होना चाहता है, उनकी व्यवस्था बनानी चाहिए।

संजय राठी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष

वन अधिकारियों ने किया अंबाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण

सौंसर। वन परिक्षेत्र अंबाड़ा के कक्ष क्रमांक 1838 में एनआरजीएस योजना के अंतर्गत 20 हेक्टेयर क्षेत्र में बांस पौधारोपण का निरीक्षण करने वन मंडल दक्षिण छिंदवाड़ा अधिकारी साहिल गर्ग एवं वन मंडल अधिकारी ए.के. महाले ने पहुंचकर निरीक्षण किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी जे.पी. मांझी ने बताया कि वन विभाग मध्यप्रदेश शासन के साथ ही उच्च अधिकारियों से मिले निर्देशों के अनुसार अंबाला क्षेत्र में निरंतर पौधारोपण एवं वनों की रक्षा सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। साथ ही समय, समय पर रोपित किए गए पौधों के संबंध में निरीक्षण भी किया जा रहा है। इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी जी.पी. मांझी दिनेश बोड़खे, ओमकार लोहितकर, बीट प्रभारी योगेश उइके आदि उपस्थित थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source