Top Story

चार दिन चलेगी जैन दर्शन के मुख्य सिद्धांतों पर ऑनलाइन परिचर्चा

Publish Date: | Sun, 09 Aug 2020 04:04 AM (IST)

छिंदवाड़ा। शासन नायक तीर्थंकर महावीर भगवान के शासन काल में आचार्य कुंदकुंददेव की शुद्ध दिगंबर जैन परंम्परा में आध्यात्मिक सतपुरुष गुरुदेव कानजी स्वामी के तत्व प्रभावना योग में श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल सागर एवं सर्वोदय अहिंसा ट्रस्ट जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय क्रमबद्ध पर्याय संगोष्ठी का मंगलमय शुभारंभ शनिवार को हुआ जो आगामी 11 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन चलेगी। सर्वोदय अहिंसा ट्रस्ट के प्रदेश संयोजक दीपकराज जैन ने बताया कि संगोष्ठी का शुभारंभ सुबह 7 बजे श्री जिनेन्द्र पूजन से हुआ जिसकी संपूर्ण विधि युवा विद्धवान पं. समकित शास्त्री ने कराई। जिसके बाद बड़ी संख्या में श्रावकगणों ने गुरुदेव कानजी स्वामी के क्रमबद्धपर्याय पर समयसारजी की गाथा 308 से 311 पर मंगल प्रवचन सुने जिस पर पं.स्वानुभव शास्त्री ने सार संक्षेप बताया।

भव्य उदघाटन सभा हुई

पूजन प्रवचन के बाद भव्य उदघाटन समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ। जिसका सौभाग्य विनोद कुमार, प्रमोद कुमार,अरुण कुमार, सुनील कुमार मोदी परिवार को मिला। जिसके पश्चात ऐनी संजय शास्त्री जयपुर ने मंगलचारण कर सभा का शुभारंभ किया। सभा की अध्यक्षता डॉ. हुकमचंद भारिल्ल जयपुर के साथ मुख्य अतिथि बसंतभाई दोशी मुंबई, प्रेमचंद बजाज कोटा, आदित्य जैन एवं सुषमा गुलझारीलाल जैन सागर, विशिष्ट अतिथि पं. अभय कुमार शास्त्री देवलाली एवं पं. परमात्म प्रकाश भारिल्ल जयपुर थे। जिनके साथ डॉ. राकेश कुमार शास्त्री नागपुर ने क्रमबद्धपर्याय के साथ कोरोना संक्रमण काल मे संगोष्ठी का महत्व बताया। सभा का सफल संचालन पं.अरुण शास्त्री मोदी द्वारा किया गया।

शाश्वत बालिकाओं की हुई संगोष्ठी

प्रथम सत्र में दोपहर को शाश्वत बालिकाओं द्वारा क्रमबद्धपर्याय पर सुंदर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसका सफल संचालन शाश्वत विदुषी प्रज्ञा जैन, ज्योति विपुल मोदी ने एवं मंगलचरण शाश्वत अनुज्ञा जैन करेली ने किया। सभा की अध्यक्षता डॉ.स्वर्णलता जैन नागपुर एवं विशेषज्ञा डॉ.ममता राजकुमार जैन उदयपुर थी। मुख्य अतिथि के रूप में विदुषी वीणा जैन देहरादून, विशिष्ट अतिथि ममता जैन दिल्ली एवं प्रो.डॉ. शक्ति जैन सागर उपस्थित थे। संगोष्ठी में शाश्वत अनुभूति जैन, मयूरी जैन, अनु शास्त्री, शालनी जैन, महिमा जैन एवं समय तत्व प्रधान ने अपने विचार रखकर क्रमबद्धपर्याय पर अपने सुंदर विचार रखे जिसकी सभी ने सराहना की।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Ram Mandir Bhumi Pujan
Ram Mandir Bhumi Pujan

Source