पर्यावरण प्रेमियों ने बिना प्रचार-प्रसार के पौधे को किया बड़ा
Publish Date: | Sun, 09 Aug 2020 04:04 AM (IST)
फोटो 6
अभिभावकों की तरह की देखभाल
जुन्नाारदेव। पौधे को प्रतिदिन जल से सिंचित कर उसे अभिभावक की तरह पाल पोस कर वृक्ष का रूप देने वाले पर्यावरण प्रेमियों ने नगर में अद्भुत उदाहरण पेश किया है। नगर के दो नागरिकों ने अलख जगाने का काम किया है। बीते कई वर्षों से ये पर्यावरण प्रेमियों ने बिना प्रचार प्रसार के अपने कार्य में जुटे हैं। जनपद पंचायत जुन्नाारदेव परिसर में प्रवेश करते ही 15 फीट ऊंचा कदम्ब का पेड़ आगन्तुकों का स्वागत करता है। इस पौधे को ऊंचा पेड़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है निभाने वाले फोटोग्राफर जीवन यापन हेतु छोटी सी दुकान चलाने वाले संजय सिंह बैस का पर्यावरण प्रेम काबिले तारीफ है। जनपद परिसर के पेड़ों को प्रतिदिन पानी देने के साथ ही उनकी सुरक्षा का ध्यान भी भाई संजय बखूबी अंजाम देते हैं। निकट भविष्य में पूरे परिसर में अनेको पेड़ लगाने का इनका संकल्प है। वहीं ऐसे ही जनपद पंचायत के अंशकालीन कर्मचारी पंचम यादव ने ठान लिया कि बरगद के पेड़ को बड़ा कर बताऊंगा।विगत दो वर्षों से वे बरगद की सेवा कर रहे हैं।चूंकि बरगद के पेड़ को बड़ा होने में लगभग 5 वर्ष लग जाते हैं।अभी पेड़ लगभग 8 फीट हो गया है। दोनों ही पर्यावरण प्रेमियों के इस दिलीप दर्यपुरकर, पुरण सिंग धुर्वे,किशोर अमुलेये ने इन नागरिकों की इस लग्न पर उन्हें साधुवाद दिया है।
कभी भी हो सकता हादसा
फोटो 5
संकेत तक का आधार खंभ में लग गया जंग।
जुन्नाारदेव। पर्यटन विभाग की ओर से नगर के प्रवेश मार्ग चर्च तिराहे पर लगे संकेतक बोर्ड के आधार खंभे के जंग लग जाने से उसके धराशाई होने का भय बन चुका है। चर्च तिराहा पर लगाए गए संकेतक बोर्ड सड़क की तरफ झुकने से अप्रिय दुर्घटना का अंदेशा बना है। जुन्नाारदेव नगर के प्रवेश द्वार पर स्थित चर्च तिराहा में कई वर्ष पूर्व दिशा संकेतक आमजन की सुविधा हेतु भारत सरकार के पर्यटन विभाग के द्वारा लगाए गए थे जिसमे अब जंक ने डेरा डाल दिया है। यही नहीं चर्च के जिस स्थान पर कांक्रीट कर प्लेटफार्म निर्माण करके संकेतक को जाम किया अब यहां लगे पेड़ पौधों कि जड़ जमीन के भीतर अधिक फैलने के चलते यह प्लेटफार्म जमीन की सतह से एक ओर झुक गया है। जिसे देखकर लगता है कि जल्द ही इसकी ओर ध्यान आकर्षित नही किया गया तो अचानक धराशायी हो सकता है। जिससे बड़ी दुर्घटना घट जाएगी। हर समय आवाजाही करते हुए प्रतिदिन लोग इस मार्ग का उपयोग करते आ रहे हैं । नागरिकों ने इस झुके हुए संकेतक बोर्ड को शीघ्र ही दुरुस्त कराने की प्रशासन से मांग की है।
कीचड़ से सनी सड़क, जगह-जगह से हुई क्षतिग्रस्त
जुन्नाारदेव। नगर के सुकरी रेलवे गेट से उमरिया घूट्टी की ओर जाने वाले अंडर ब्रिज के लिए रेलवे के आई.ओ.डब्ल्यू. विभाग के द्वारा ठेकेदार से बनवाई गई डामरीकरण व सी सी सड़क 1 साल भी भारी वाहनों का भार सहे बिना पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क में वाहनों के आवागमन से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सुकरी रेलवे गेट से एकलव्य आवासीय विद्यालय की सीमा तक बनी रेलवे की ओर से लगभग 130 मीटर डामरीकरण सड़क व 24 मीटर सीसी सड़क निर्माण अवधि के 1 वर्ष पूरे हुए बिना ही क्षतिग्रस्त हो गई है। विभाग के ठेकेदार द्वारा कार्य में लीपापोती किए जाने के फलस्वरूप वर्तमान में सड़क में डेढ़ डेढ़ फीट से अधिक अंदर घुस चुकी है। अन्य वाहन चालकों को इस सड़क से आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण एक साल के अंदर ही सड़क के परखच्चे उड़ गए हैं। ग्राम उमरिया से प्रतिदिन आने वाले विनीत पटवा, विजय साहू, सुखदेव अमरवंशी, संजय पवार ने कहा कि इस तरह के निर्माण कार्य किए जाने से सड़क की गुणवत्ता स्पष्ट दिखाई दे रही है। ग्रामीणों ने सड़क कार्य पुन? कराए जाने कि मांग विभाग से की है।
दुर्घटना मे इलाज की मांग समूह की महिला विंग का हुआ गठन
जुन्नाारदेव। कोयलांचल के सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था दुर्घटना में इलाज की मांग के द्वारा शुक्रवार को महिला विंग का गठन किया गया। समूह के संस्थापक नितिन सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को की दिशा में सशक्त व उन्नात बनाने के लिए समूह के द्वारा शुक्रवार को महिला विंग का गठन किया गया है। जिसके लिए अंकित वाजपेई को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कोयलांचल की महिलाओं से इस बात विंग में शामिल होने के प्रति निवेदन भी किया है।
Posted By:
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे