करंट लगने से युवक की मौत
Publish Date: | Wed, 26 Aug 2020 04:01 AM (IST)
दमुआ। थाना क्षेत्र के तहत चऊमऊ पंचायत के सैदालघुन्दी के टोले चिखलार में ग्रामीण युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायमी कर उसके शव का परीक्षण करा कर शव परिजनों को सौंपा और मामले जांच में लिया है। घटना सोमवार शाम चार बजे के आसपास उस समय घटी जब मृतक युवक सुभाष पिता लोटन दर्शमा अपने चाचा के खेत में लगी बिजली की मोटर से खेत में पानी पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। विवेचक एस.आई. रामभुवन कोल ने बताया कि मृतक युवक अपने चाचा अगरलाल लोबो के खेत में बगल से बहते नाले का पानी लेने के लिए मोटर चालू करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और नाले में गिर पड़ा। परिजनों ने उसे दमुआ चिकित्सालय लाया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
आम जनता की मुसीबतों को लेकर युकां ने सौंपा ज्ञापन
दमुआ। शहर में मंगलवार को युवक कांग्रेस ने क्षेत्र की आम जनता की परेशानियों को लेकर सत्ता पर काबिज प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कांग्रेस की युवा विंग ने ज्ञापन में सरकार को चेताया है कि कोरोना की वजह से जारी चार माह के लॉकडाउन ने प्रदेश में युवाओं को बेरोजगार कर दिया। किसानों को समय पर खाद, बीज नहीं मिल सका ।लगातार परिवहन सेवा बंद रहने से वाहनों से जुड़े चालक परिचालक और अन्य लोगों को गुजर बसर के लिए अन्य साधन ढूंढने पड़े।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम उंचाईयों पर है। राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन में बेरोजगार हुई युवा पीढ़ी के लिए रोजगार, किसानों को समय सीमा में खाद बीज उपलब्ध कराने और परिवहन से जुड़े लोगो को आर्थिक पैकेज मुहैया कराने की मांग की गई है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे