पशु चिकित्सा सेवायें की विभागीय मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंग नागेश के मार्गनिर्देशन में गत दिवस उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में विभागीय मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में अतिरिक्त उप संचालक डॉ.एम.के.मौर्य, सिविल सर्जन डॉ.उमेश निरापुरे, सहायक संचालक डॉ.अभिषेक शुक्ला, डी.आई.लैब इंचार्ज डॉ.एस.आर.सूर्यवंशी, डॉ.सुभाष बाबू दोहरे, डॉ.प्राची चड्डा तथा जिले के सभी विकासखंडों से आये पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी और पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ उपस्थित थे।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.पक्षवार ने पशु चिकित्सकों को निर्देश दिये कि दुग्ध उत्पादन करने वाले पशुपालक किसानों के पशुओं के पालन पोषण के लिये अधिक से अधिक संख्या में उनके फार्म किसान क्रेडिट कार्ड के लिये बैंक में जमा करायें और किसानों को इसका लाभ दिलायें। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित योजनायें एन.ए.डी.सी.पी., एन.ए.आई.पी. इन ऑफ, कड़कनाथ, कुक्कुट इकाई, पशु संजीवनी 1962, मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना के अंतर्गत गौ-शाला निर्माण, आत्मनिर्भर भारत अभियान आदि की प्रगति की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।