आरोपों से बरी हुआ शिक्षक
Publish Date: | Fri, 28 Aug 2020 04:14 AM (IST)
छिंदवाड़ा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एनएस बरकड़े द्वारा एक विभागीय जांच प्रकरण में जिले के विकासखंड हर्रई के ग्राम हड़ाई की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के उच्च माध्यमिक शिक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता के विरूध्द अधिरोपित आरोप प्रमाणित नहीं पाए जाने पर उन्हें अधिरोपित आरोपों से दोषमुक्त कर दिया गया है। श्री गुप्ता की निलंबन अवधि को कर्तव्य अवधि मान्य करते हुए विभागीय जांच प्रकरण भी समाप्त कर दिया गया है।
हितग्राही को चार लाख की राशि स्वीकृत
छिंदवाड़ा। जिले के जुन्नाारदेव एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र के अंतर्गत तहसील तामिया के ग्राम राजथरी की 2 वर्षीय कुमारी सिरजिया की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उसके वारिस पिता दीपक वल्द अमरलाल को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिले में अभी तक 786.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज
छिंदवाड़ा। जिले में अभी तक 786.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 753.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में गुरुवार सुबह आठ बजे तक 0.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू.अभिलेख ने बताया कि 27 अगस्त को तहसील छिंदवाड़ा, तामिया व चौरई में एक, एकए हर्रई में 1.6 जुन्नाारदेव में 3.8 और उमरेठ में 1.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 688.3, मोहखेड़ में 832.8, तामिया में 829, अमरवाड़ा में 873.4, चौरई में 955, हर्रई में 577.8, सौंसर में 732.7, पांढुर्णा में 736.4, बिछुआ में 741.2, मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।
गड्ढे में बेशरम के पौधे लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
11
वार्ड क्रमांक 2 में हुआ प्रदर्शन
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 2 में लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा सीवर लाइन डालने के दौरान जो गड्ढे किए गए थे उनका रीस्टोरेशन कार्य नहीं किए जाने के विरोध में सड़कों के गड्ढों में बेशर्म के पौधे रोप कर वार्ड वासियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रशासन से तत्काल सीवरेज वालों द्वारा किए गए गड्ढों को भरने की एवं रीस्टोरेशन कार्य पूर्ण करने की मांग की गई। नई बनी सड़कों पर लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा सीवरेज की पाइप लाइन डालने के नाम पर सड़कें खोद दी गई है और बरसात के दिनों में क्षेत्रवासियों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन वालों को इन सड़कों को यथावत करना था लेकिन कंपनी वालों ने सीवर लाइन डालने के बाद बने गड्ढों को यथास्थिति छोड़ दिया है अनेकों बार शिकायत करने के बाद भी निगम अधिकारियों द्वारा एवं कंपनी द्वारा क्षेत्रवासियों की इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा था।
नवनियुुक्त पदाधिकारियों को सौंपा पदभार
फोटो 10
सांसद नकुलनाथ ने किया नगर युवक कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ
छिंदवाड़ा । सांसद नकुल नाथ द्वारा जिले में नगर युवक कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ किया गया। उक्त संदर्भ में नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम साहू ने जानकारी देते हुुए बताया कि सांसद द्वारा स्थानीय विवेकानंद कालोनी, बड़वन में नगर युवक कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ किया गया । जहां सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर अपने नेता का स्वागत किया गया। साथ ही कार्यकारिणी का गठन कर नव नियुक्ती की गई जिसमें हिमांशु साहू, प्रशांत भारद्धाज, निधीश उईके को नगर उपाध्यक्ष, नगर समन्वयक सिद्धांत थनेसर को, दीपू राय, शुभम कोल्हे, राजा मेहरोलिया, नीरज सूर्यवंशी, लक्ष्मीकांत गढ़ेवाल को नगर महामंत्री, आई.टी. सेल अध्यक्ष रहीम मंसूरी एवं नगर युवा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ का अध्यक्ष राकेश राज एवं समन्वयक पंकज बोंडे को नियुक्त किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुुए।
मूर्ति कला महोत्सव के लिए आवेदन आमंत्रित
छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय कला मंच छिंदवाड़ा द्वारा गणेश उत्सव में मूर्ति कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के नगर मंत्री समीर दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में दो विधा रखी गई है। प्रथम विधा में गणेश जी की प्रतिमा के फोटो और डेकोरेशन थीम सजावट पर और दूसरी विधा में घर के सदस्यों द्वारा हाथ से बनाई हुई प्रतिमा पर दोनों विधा की फोटो वीडियो 7354564944 पर या विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं के वॉटसआप पर फोटो वीडियो भेज के एंट्री 27 अगस्त से से 30 अगस्त तक करवा सकते हैं। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय कला मंच पुरस्कृत करेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
छिंदवाड़ा।. प्रकृति ने हमे सदैव कुछ न कुछ दिया है। वर्तमान कोरोना काल मे भी प्रकृति से ही हमे लड़ने की क्षमता मिली है। प्रकृति को धन्यवाद देने और उसकी रक्षा का संकल्प लेने के लिए 30 अगस्त को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक प्रकृति पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में जिले भर के सभी मंडलों में मनाया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि इसमे भाजपा के 25 हजार से भी अधिक परिवार शामिल होकर पर्यावरण संवर्धन का संकल्प लेते हुए प्रकृति का पूजन करेंगे। इस दौरान शारीरिक दूरी और मास्क पहनने के नियम का पालन किया जाएगा। कार्यक्रम में लोग घरों में या पार्कों में वृक्षो व पौधों का पूजन करेंगे। लोग घरो.घर वृक्षए नदियों के घाट व गमले में लगे पौधे का पूजन करेंगे। इस कार्यक्रम हेतु प्रत्येक परिवार को आनलाईन परिवार रजिस्ट्रेशन करवाना है। कार्यक्रम की तैयारियों के लिये गुरूवार को जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू की उपस्थिति में समस्त मोर्चो के जिलाध्यक्ष एवं आईटी सेल के पदाधिकारियों की बैठक संपन्ना हुई । जिसमें जिले भर में प्रकृति पूजन हेतु अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन किए जाने हेतु पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए । बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीति बिसेन, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय सक्सेना, संजय पटेल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकुर शुक्ला, नगर मंडल रोहित पोफली, भाजपा नेता अलकेश लाम्बा, आईटी सेल जिला संयोजक आकाश चौहान, संदीप सिंह चौहान, दिनेश मालवी,मौजूद रहे।
युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता
छिंदवाड़ा। सांसद नकुल नाथ के छिंदवाड़ा प्रवास के चौथे दिन आज संतरांचल क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस व कमल नाथ की रीति नीति से प्रभावित होकर सांसद के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। गुरुवार को कांग्रेस मे सम्मिलित होने वाले सदस्यों मे प्रमुख रूप से सौंसर, पंढरी, पारडसिंगा व रंगारी ग्राम के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता सम्मलित है।
सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र सौंसर के कांग्रेस कार्यकर्ता व विधानसभा अध्यक्ष पंकज दातेकर, कार्य. नगर अध्यक्ष जिमी टोक भोवरे व सौंसर विधानसभा ब्लाक अध्यक्ष ज्ञानेश्वर गावंडे के नेतृत्व में 60 युवाओं को सांसद नकुल नाथ के समक्ष कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता दिलवाई। इसी तरह सौंसर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भागवत महाजन, सुभाष आमने व नत्थू भुजाड़े के नेतृत्व में ग्राम पारडसिंगा से 50 भाजपा कार्यकर्ता जिनमें यशपाल डाहके, बंडू वाडेकर व पंचम जामगडे भाजपा चर्चित कार्यकर्ता है। इन्होंने सांसद नकुल नाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे