Top Story

पूर्व विधायक ने दी सहायता राशि

Publish Date: | Mon, 24 Aug 2020 04:00 AM (IST)

जुन्नाारदेव। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और क्षेत्र के पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे चिकलमऊ पंचायत के निवासी रवि गोडसे के परिवार को 5 हजार रुपये की राहत राशि और राशन किट प्रदान की। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु शर्मा और प्रशांत पागे, महेंद्र सूर्यवंशी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

280 रुपये प्रति किलो बिक रहा गेंदा का फूल

फोटो 12

कोरोना संक्रमण का साया पड़ रहा है गणेश उत्सव पर।

सौंसर। गणेश उत्सव प्रारंभ हो गया है, वहीं दूसरी और कोरोना संक्रमण भी जारी है, कोरोना संक्रमण लॉकडाउन का असर गणेश उत्सव और भगवान श्री गणेश की आराधना में चढ़ाए जाने वाले फूलों पर भी नजर आने लगा है। फूलों के बढ़े हुए दाम देने के बावजूद भी पर्याप्त मात्रा में हार बनाने वाले दुकानदारों को फूल नहीं मिल रहे हैं। क्षेत्र वासियों को इसका खामियाजा अधिक दाम भगवान को चढ़ाने के लिए फूल और हार खरीद कर चुकाना पड़ रहा है। 70 से 80 रुपये प्रति किलो बिकने वाले गेंदे के फूल इन दिनों थोक मंडी नागपुर से ही 260 से 280 किलो बिक रहे हैं। 5 रुपये की माला अब 20 रुपये की हो गई है। हार खरीदने पर हार के साथ में देने वाले फूल भी अब महंगाई के चलते दुकानदारों ने ग्राहकों को देना बंद कर दिया है।

गणेश उत्सव पर बढ़ गए दामः

मिली जानकारी के अनुसार परिवहन व्यवस्था बंद होने का खामियाजा फूल व्यवसायी और जनता को भुगतना पड़ रहा है, कोरोना संक्रमण के कारण नागपुर में अन्य शहरों जैसे हैदराबाद चेन्नाई से फूल आना बंद हो गए हैं, जिसके चलते फूलों के दामों में अधिक बढ़ोतरी हो गई, वहीं दूसरी ओर गणेश उत्सव का त्योहार सबसे अधिक धूमधाम से महाराष्ट्र के शहरों में मनाया जाता है। जिसके चलते भी इन दिनों फूलों की मांग अधिक बढ़ जाती है।

जबलपुर व नागपुर जा रहे फूलः

मिली जानकारी के अनुसार गेंदे के फूल सिलवानी घाटी के पास मोहखेड़, उमरानाला आदि क्षेत्रों में होते हैं, पूर्व में यहां के किसान इन फूलों को सौंसर के मार्केट में लाकर बेचते थे, परंतु वर्तमान में लॉकडाउन और कम भाव मिलने के चलते यह किसान अपने फूलों को सीधा जबलपुर और छिंदवाड़ा नागपुर ले जाकर बेच रहे हैं, जिसके चलते सौंसर क्षेत्र की फूल दुकानदारों को मंहगे दामो में नागपुर जाकर फूल खरीदी करनी पड़ रही है। विजय फूल भंडार के संचालक विजय नागदवने ने बताया कि नागपुर मंडी में बाहर शहरों से फूल बढे हुए दामों में आ रहे हैं। 80 से 100 रुपये किलो बिकने वाला गेंदा फूल 250 से 280 प्रति किलो थोक में मिल रहा है।

पारडसिंगा में निकले पांच कोरोना पॉजिटिव

सौंसर। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सौंसर क्षेत्र में दिनों दिन बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, नगर में 17 पॉजिटिव मरीज होने के बाद में अब ग्रामीण क्षेत्र पारडसिंगा में भी रविवार को एक साथ पांच नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। लगातार मिल रहे मरीजों के कारण अब प्रशासन और खासकर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के लिए भी बढ़ते हुए संक्रमण कार्य सिरदर्द बनते जा रहे हैं, क्योंकि जिस तरीके से यह संक्रमण बढ़ रहा है उस तरीके से सौंसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास संसाधन स्टाफ ,स्वास्थ सुविधाएं नहीं हैं।

जानकारी के अनुसार पारडसिंगा में जो 5 नए कोरोना मरीज मिले हैं, उसमें तीन बाहर से आने वाले और दो गांव के ही लोग हैं, जिसमें एक महिला शामिल है, जो शासकीय कार्य में सेवारत है। पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद में प्रशासन के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में पहुंचकर मोर्चा संभाला। इस दौरान तहसीलदार डॉ. अजय भूषण शुक्ला जनपद पंचायत सीईओ डीके करपे, बीएमओ डॉ एन के शास्त्री, डॉ संगीता जैन, लोधीखेड़ा थाना प्रभारी भूपेंद्र गुलबाके, खंड पंचायत अधिकारी घनश्याम डेहरिया, सचिव कमलाकर बोबडे, रोजगार सहायक राकेश राउत ने कंटेंटमेंट एरिया को सील करते हुए यहां से संपर्क में आए हुए 6 लोगों को सौसर अस्पताल, सेकंड कांटेक्ट आने वाले 16 को पिपलानारायणवार के हॉस्टल और 5 पॉजिटिव लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर किया है।

गणेश उत्सव पर घर-घर विराजे हैं विघ्नहर्ता

?ोटो13

भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित

सौंसर। नगर में शनिवार से गणेश उत्सव का शुभारंभ हो गया है, प्रशासन के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर गणेश की प्रतिमा स्थापना करने को लेकर पाबंदी लगाई है जिसके बाद में अब गणेश भक्तों के द्वारा अपने घरों में ही भगवान श्री मंगल मूर्ति की प्रतिमा की स्थापना की जा रही, शनिवार रविवार को विधि-विधान और पूजा भट्ट के साथ में गणेश भक्तों के द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है, लॉकडाउन और कोरोनावायरस का भी पूरा पूरा असर इन दिनों गणेश उत्सव पर नजर आ रहा है। लोगों के द्वारा उमंग और उत्साह के साथ में भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की है,देखने में आया है कि गत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष अधिक घरों में भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source