विद्या सागर रेसीडेंसी में सूने आवास पर चोरों का धावा
Publish Date: | Tue, 11 Aug 2020 04:14 AM (IST)
पुलिस गश्त पर खड़े हो रहे सवाल
फोटो- 1
छिंदवाड़ा। शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्त नहीं होने से चोरी की वारदात लगातार बढ़ते जा रही है चोर रेकी कर सूने आवास को निशाना बना रहे हैं। रविवार-सोमवार की दरम्यिानी रात चोरों ने देहात थाना क्षेत्र के खजरी मार्ग स्थित विद्यासागर रेसीडेंसी पर धावा बोल सूने आवास पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रेसीडेंसी निवासी पीयूष तलुकदार व परिवार के लोग रिश्तेदारी में गए हुए थे। सोमवार की सुबह जब वह वापस आए तो घर के मुख्य दरवाजे पर लगा टूटा देखा तथा घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने घर की अलमारी का ताला तोड़ उसमें रखी तकरीबन 50 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि देहात थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात बढ़ते जा रही हैं त्यौहारों पर लोग अपने रिश्तेदारों के घर जा रहे हैं और उनके ना रहने पर चोरी की वारदात घटित हो रही है देहात थाना क्षेत्र के सत्यम शिवम कॉलोनी क्षेत्र में तो दिन दहाड़े चोरी की वारदात हुई थी। जिन क्षेत्रों में चोरी की वारदात घटित हो रही है वहां के लोगों की शिकायत यह रहती है कि पुलिस गश्त नहीं करती है मजबूरी के कारण घर सूना छोड़ना पड़ता है तो चोरी की वारदात घटित हो जाती है। विद्या सागर रेसीडेंसी में रविवार-सोमवार की रात चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों क्षेत्र में गश्त बढाए जाने की मांग की है।
इशिका वानखेड़े बनी नगर उपाध्यक्ष
फोटो- 2
ओजस्विनी परिषद की बैठक में हुआ निर्णय
छिंदवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद से संबद्ध ओजस्विनी परिषद की बैठक अनगढ़ हनुमान मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष राजू चरणागर एवं ओजस्विनी जिला अध्यक्ष कु. रोशनी ठाकुर की उपस्थिति में संगठन का विस्तार करते हुए इशिका वानखेड़े को ओजस्विनी परिषद छिंदवाड़ा महानगर उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का निर्णय लिया गया। इस दौरान भारती धुर्वे, दीपिका विश्वकर्मा, तनु श्रीवास, इशिका वर्मा, पूजा यादव, महिमा निम्बलकर उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे