Top Story

रिश्ते टूट जाते हैं, लेकिन प्यार कभी नहीं मरता.... क्यों आशा नेगी की ये बात हर कपल को सुननी चाहिए

कहते हैं प्यार जिंदगी के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक है। क्योंकि इसमें स्नेह, आकर्षण, दोस्ती, विश्वास, ईमानदारी और साझेदारी की भावना छिपी होती है। लेकिन कभी-कभार अनजाने में या ओवर पजेसिवनेस के कारण हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनसे रिलेशन में मनमुटाव होने लगता है। कभी-कभार तो मन में ऐसे ख्याल आते हैं कि कहीं रिलेशन टूट न जाए। लेकिन जब हमें इन गलतियों का एहसास होता है, तब तक या तो रिलेशन टूट चुका होता है या टूटने की कगार पर होता है। शायद इसी बात का पछतावा टीवी के एक कपल को भी है, जो ब्रेकअप के बाद भी पुराने प्यार की बिखरी यादों से बाहर निकलना नहीं चाह रहे।

इस बात में कोई दोराय नहीं कि बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल हैं जो ऑनस्क्रीन रोमांस करते-करते ऑफस्क्रीन भी एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए, इन्हीं में एक ऋत्विक धनजानी और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आशा नेगी भी हैं, जिन्होंने एक-दूसरे से प्यार भी जी भर के प्यार किया लेकिन जब छह साल तक डेटिंग के बाद अलग हुए तो भी एक-दूसरे के बारे में सोचना नहीं छोड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि आशा के जन्मदिन के मौके पर ऋत्विक ने एक स्पेशल पोस्ट के जरिए उन्हें बधाई दी।

ऋत्विक धनजानी आशा नेगी


वहीं कुछ दिनों पहले अपने ब्रेकअप पर बात करते हुए आशा नेगी ने इंटाग्राम पर लिखा था कि, लोग अलग हो जाते हैं, रिश्ते टूट जाते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है कि जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं, उसके लिए आपका प्यार कभी नहीं मरता। हालांकि, बहुत हद तक आशा की यह बात सही भी है लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि अक्सर शादी या रिलेशन टूटने के बाद लोग हंगामा या एक-दूसरे पर छींटाकशी कसने से बाज नहीं आते लेकिन कभी आपने इस बात पर ध्यान दिया है कि क्यों ब्रेकअप के बाद भी कपल्स के मन में एक-दूसरे के लिए प्यार बना रहता है या वो ऐसे कौन से रिश्ते होते हैं जिसमें दो लोग फिर से एक होने के बारे में सोचते हैं। इस हरकत की वजह से उड़ने लगी थीं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें, असल जिंदगी में हो ऐसा तो यूं बरतें सावधानी

* हैप्पी मूमेंट्स

अक्सर ऐसे कपल्स को ब्रेकअप के बाद अपने पार्टनर की सबसे ज्यादा याद आती है, जिन्होंने साथ में कई खूबसूरत पलों को जिया हो। ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी का रिश्ता भी उन्हीं में से एक था। दोनों जब तक साथ रहे तब तक दोनों एक-दूसरे के सुख-दुख में बराबर के भागीदार थे।

ऋत्विक धनजानी-आशा नेगी


* छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना

कहते हैं कि जब हमें कोई ऐसा प्यार करने वाला मिल जाता है जो हमें छोटे बच्चे की तरह ट्रीट करे, तो उससे खूबसूरत एहसास रिश्ते में कोई दूसरा नहीं होता। हालांकि, इस बात से भी बचा नहीं जा सकता कि ये वो पल होते हैं जिनसे दूर होने के बाद हम बुरी तरह टूट जाते हैं। जी हां, जब एक रिश्ते में पार्टनर हर छोटी बड़ी चीजों (जैसे- काम में सुझाव, शॉपिंग, मिलना-जुलना, हर बात बताकर चलना) पर पार्टनर पर निर्भर होता है तो ऐसे लोगों को मूव ऑन करने में बहुत परेशानी होती है।

ऋत्विक धनजानी-आशा नेगी


* किसी तरह का कोई विवाद नहीं

कई बार आपने देखा होगा कपल ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे की बुराई या रिलेशन टूटने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराने लगते हैं लेकिन ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी के रिश्ते में ऐसा दूर-दूर तक देखने को नहीं मिला, दोनों ने ब्रेकअप के बाद भी एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान बनाए रखा। खैर, देखा जाए तो ऐसा सही भी है इस तरह से ब्रेकअप के बाद भी संबंध खराब नहीं होंगे। कभी आमना-सामना हो भी जाए तो नजरें झुकानी नहीं पड़ेंगी। इतना सब होने के बाद भी खास है अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता, गर्लफ्रेंड हो ऐसी तो नहीं बिगड़ती बात

ऋत्विक धनजानी-आशा नेगी


स्पेशल दिनों पर एक-दूसरे को याद करना

ब्रेकअप के बाद आशा नेगी का जन्मदिन भी बीता है। इस दिन को भी ऋत्विक धनजानी ने बेहतरीन तरीके मनाया। साथ ही एक प्यारी सी पोस्ट शेयर करके उन्हें हर पल खुश रहने की बधाई दी। हालांकि, दोनों की रिश्ते की ये बातें यह बताने के लिए काफी हैं कि जरूरी नहीं कि हर बार झगड़ा, फसाद करके और न जाने क्या-क्या बोलकर रिश्ते को खत्म किया जाए, कभी-कभार आपसी सहमति के साथ भी रिश्ते को खत्म किया जा सकता है।