Top Story

रासेयो स्वयंसेवकों ने पीजी कॉलेज में चलाया गंदगी मुक्त भारत अभियान

Publish Date: | Tue, 11 Aug 2020 04:03 AM (IST)

फोटो 11

स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

छिंदवाड़ा। शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ अमिताभ पांडे, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगमोहन सिंह पूषाम व डॉ. सुरेंद्र झारिया के मार्गदर्शन तथा टीम लीडर दिनेश साहू के नेतृत्व में :र्ूेातगंदगी मुक्त भारत अभियानःर्ूेात के अंतर्गत सोमवार को पीजी कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए घास निकाली एवं गाजर घास उन्मूलन कार्यक्रम चलाया। गंदगी मुक्त भारत अभियान में टीम लीडर दिनेश साहू व चंचलेश डेहरिया, सहायक टीम लीडर ललित साहू, वरिष्ठ स्वयंसेवक विक्की उईके, अंकित सूर्यवंशी, सोहित डेहरिया, राजेंद्र कहार, केशव डेहरिया, विवेक सरयाम, सुमतिा उइके, सिदरा अंसारी आदि सहित सभी स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पूर्व टीम लीडर दिनेश साहू ने बताया कि गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा मंगलवार को पीजी कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया जाण्गा।

Posted By:

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Ram Mandir Bhumi Pujan
Ram Mandir Bhumi Pujan

Source