श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में रखी जाएंगी छिंदवाड़ा के दमुआ की चांदी की तीन ईंटें
Publish Date: | Wed, 05 Aug 2020 04:00 AM (IST)
श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में रखी जाएंगी छिंदवाड़ा के दमुआ की चांदी की तीन ईंटें
– दमुआ के कश्यप परिवार ने ट्रस्ट के महामंत्री को सौंपी ईंटें
दमुआ / छिंदवाड़ा (मप्र)। अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्पन्ना होने वाले मंदिर निर्माण भूमिपूजन के दौरान श्रीराम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला चांदी की ईंटों से रखी जाएगी। इनमें दमुआ के कश्यप परिवार द्वारा अर्पित 3 ईटें भी होंगी। यह ईंटें परिवार के सदस्य दिनेश कश्यप श्रावण मास के पहले सोमवार (6 जुलाई, 2020) को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय को सौंपकर आए थे। ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने उन्हें भरोसा दिलाया कि गर्भगृह की आधारशिला बनने वाली चांदी की ईटों में उनके परिवार की ओर से अर्पित चांदी की ईंटें भी होंगी। तीनों ईंटों का वजन एक किलो है।
3 साल पहले परिवार ने लिया था संकल्प
कश्यप परिवार के बुजुर्ग सदस्य बुधरानी कश्यप बताती हैं कि हम केवट समाज से आते हैं। निषादराज गुहा हमारे आराध्य और पूर्वज माने जाते हैं। सारे समाज की सदियों से यही आकांक्षा रही कि प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बने। उन्होंने बताया जब मामला न्यायालय में विचाराधीन था तभी उनके तीन बेटे-बहुओं नरेश श्रीदेवी, सुरेश, शांति और दिनेश, रीना कश्यप ने यह संकल्प लिया था कि मंदिर निर्माण के पक्ष में निर्णय आते ही परिवार एक किलो चांदी की ईंटें मंदिर के शिलान्यास के लिए भेंट करेगा। इसी संकल्प के तहत चांदी की तीन ईंटें सावन के प्रथम सोमवार को अयोध्या में भगवान राम के दर्शन और पूजन कर ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय को सौंपी गई।
फोटो 4
छिंदवाड़ा। अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय को चांदी की ईंटें सौंपते हुए कश्यप परिवार के सदस्य।
फोटो 6
छिंदवाड़ा। दमुआ के कश्यप परिवार को श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा दी गई रसीद।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे