पुलिस की समस्याओं को सुना, कोरोना से बचाव के लिए दी सलाह
Publish Date: | Tue, 25 Aug 2020 04:05 AM (IST)
जबलपुर आईजी ने किया औचक निरीक्षण
फोटो 13
जुन्नाारदेव थाना पहुंचे जबलपुर जोन आईजी
जुन्नाारदेव। जबलपुर जोन के आईजी जी.एस. चौहान सोमवार जुन्नाारदेव थाने के आकास्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान आई.जी. ने संपूर्ण बल से कोरोना महामारी के संबंध में उनकी समस्याओं को सुना एवं सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सलाह दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, एसडीओपी एसके सिंह, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बिसेन सहित जुन्नाारदेव पुलिस थाना का समस्त अमला उपस्थित था।
मोहर्रम और गणेश विसर्जन की तैयारी की हुई समीक्षा
जुन्नाारदेव। आगामी त्योहार मोहर्रम व गणेश विसर्जन को मानने जनपद सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। कोरोना संक्रमण के संकट कालीन दौर में उक्त त्योहार मनाने के संबंध में मुस्लिम धर्मगुरूओं व ताजियादारों , सवारी निकालने वाले, लंगर (ताबार्रुख) व्यवस्थापकों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोना महामारी के संबंध में प्रसारित किए गए निर्देशों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। जिसमें मोहर्रम में सवारी अखाड़ा सार्वजानिक रूप से ना निकालने, अलाव अपने घर पर ही जलाने, ताजिया को जुलूस रैली की शक्ल में ना निकालने, लंगर नहीं कराने, बाजे रूपी ढोल ताशे नहीं बजाने तथा ताजिया घर पर ही विसर्जन करने की समझाइश दी गई। वहीं गणेश विसर्जन हेतु नगर के बंधा पाल पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विसर्जन कराए जाने संबंधी जानकारी इस दौरान दी गई। इस दौरान एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे, एसडीओपी. एसके सिंग, तहसीलदार कमलेश राम नीरज, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंग बिसेन, सीईओ सुरेंद्र साहू सहित मुस्लिम धर्मावलंबी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
4 वर्षों से नाली की सुविधा से वंचित वार्डवासी
नपा में कई बार दे चुके हैं आवेदन
जुन्नाारदेव। शहर के वार्ड क्रमांक 2 के निवासी अपने वार्ड में नाली की सुविधा से बीते 4 वर्षों से वंचित हैं। नपा में वार्डवासियों ने नाली निर्माण के लिए कई बार आवेदन दे चुके हैं, किंतु आवेदन के बाद भी वार्ड के नागरिकों की इस मूलभूत सुविधा को अब तक पूरा नहीं किया गया है। वार्ड क्रमांक 2 के निवासी आसिफ खान, मोतीलाल साहू, लखन लाल साहू, शरद रघुवंशी, अस्सलाम सहित अन्य वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 2 चीखल मऊ चौक में बीते 4 वर्षों से नाली के अभाव में घरों का पानी सीधे रोड पर आ जाता है। इस समस्या के लिए समस्त वार्ड वासियों ने नपा में कई बार आवेदन भी दे चुके हैं। नाली के अभाव में घरों से निकलने वाला दूषित जल सड़क पर आने के कारण गंदगी की स्थिति निर्मित हो जाती है। खराब व गंदे पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप व अन्य बीमारियों से वार्ड वासी ग्रसित है। घरों के गंदे पानी के कारण आपस में रहने वाले लोगों का नाली के अभाव में कई बार आपसी विवाद भी हो जाता है।
एक करोड़ रुपए के निर्माण कार्य होंगे शीघ्र प्रारंभ
75 प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
जुन्नाारदेव। नगर पालिका जुन्नाारदेव के सभाकक्ष में आयोजित प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक में 75 प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से पारित किया गया। नगर पालिका अअअध्यक्ष पुष्पा साहू, सभापति शिवराम चौरे, राधेश्याम मोनू अग्रवाल, विक्रांत विश्वकर्मा, उर्मिला आम्रवंशी, लता भमोरे, गीता वाईकर, बरखा रानी लदरे की प्रमुख उपस्थिति में पी.आई.सी. की बैठक आयोजित की गई। जिसमें लगभग 1 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य जिसमें सभी वार्डों में सी.सी. रोड , नाली, पुलिया व पेवर ब्लाक आदि कार्यों के दरों की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही 1 से 18 तक वार्ड में कराए जाने वाले निर्माण कार्य, वार्ड 3 व 13 में पुरानी पानी की टंकी के स्थान पर 5 लाख लीटर की क्षमता वाली नवीन पानी की टंकियों का एवं ओपन जिम का निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति आगे भी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल अरविंद विद्यालय का संचालन नगर पालिका के माध्यम से ही किया जाएगा। बैठक में सभी सभापति, मुख्य नगरपालिका अधिकारी डी. पी. खंडेलकर, उपयंत्री देवेंद्र डेहरिया, लेखापाल मुकेश चौरसिया , महर्षि चौरसिया , रामगोपाल चौरसिया आदि उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे