Top Story

इतना सब होने के बाद भी खास है अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता, गर्लफ्रेंड हो ऐसी तो नहीं बिगड़ती बात

NBT

किसी ने ठीक कहा है कि सभी रोमांटिक रिश्ते भी उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं। साथ ही ऐसे समय में हम अपने पार्टनर के साथ एडजस्टमेंट करके खुश रहने की इच्छा रखते हैं। हालांकि, इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि अगर जीवन में एक अच्छे पार्टनर का साथ हो तो किसी भी परेशानी को हंसते-खेलते पार किया जा सकता है। लेकिन वहीं अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच अंडरस्टैंडिंग नहीं है तो उस रिश्ते का ज्यादा समय तक चल पाना मुश्किल है।

इस बात में कोई दोराय नहीं कि सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के रिश्ते के बिखर जाने के बाद भी उन दोनों में कोई मनमुटाव नहीं था। ऐसे में जहां सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिला दिया था, तो वहीं अंकिता भी काफी समय से परेशान थीं। हालांकि, अब अंकिता को देख लगता है कि वह इस हादसे के गम से धीरे-धीरे बाहर निकल रही हैं, जिसमें उनका साथ दे रहे हैं उनके मंगेतर विक्की जैन। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते दिन अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह मंगेतर विक्की जैन की बहन के बच्चों को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं।

NBT

बॉयफ्रेंड के घर में आई इन खुशियों से अंकिता भी काफी खुश हैं। लेकिन आपने सोचा है कि इतना सब होने के बाद भी क्यों विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे का साथ नहीं छोड़ा? यह बात किसी से छिपी नहीं है कि एक्टर की मौत के बाद जिस तरह अंकिता-सुशांत के रिश्ते को एक बार फिर से याद किया गया, तो उससे कहीं न कहीं उनके करंट बॉयफ्रेंड विक्की जैन को कुछ बातें जरूर बुरी लगी होंगी।

इस बात का अंदाज़ा आप यहां से ही लगा लीजिए कि हादसे के बाद विक्की ने इंस्टाग्राम के कमेंट्स बॉक्स तक को ऑफ़ कर दिया था। लेकिन अंकिता की कुछ आदतों के चलते उन्होंने अपने रिश्ते में प्यार और विश्वास को बनाए रखा। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं एक लड़की के अंदर की वो खूबियां, जिसे कोई भी लड़का खोना नहीं चाहता। प्रत्युषा बनर्जी-सुशांत सिंह राजपूत के केस की वो 5 समानताएं, जिनके बारे में सभी को जरूर जानना चाहिए

NBT

जब रिलेशनशिप को लेकर घबरा गए थे विक्की

सुशांत सिंह राजपूत के हादसे से जहां अंकिता लोखंडे पूरी तरह से टूट चुकी थीं, वहीं विक्की जैन भी बुरी तरह घबरा गए थे। विक्की को इंस्टग्राम पर अंकिता को छोड़ने तक के कमेंट्स का सामना करना पड़ा था, लेकिन अंकिता की सच्चाई और विक्की के प्रति उनके प्यार ने इस रिश्ते को बचाए रखा। अगर आप सच में चाहती हैं कि आपके रिश्ते में भी अनगिनत एनवर्सरी आएं, तो सबसे पहले अपने रिश्ते में प्यार और विश्वास को जगह दें।

NBT

जब अंकिता ने विक्की केपरिवार को माना अपना

चाहे कैसी भी परिस्थिति हो, अंकिता हमेशा ही विक्की जैन के परिवार को अपनी फैमिली की तरह ही ट्रीट करती हैं। ऐसा हम नहीं, बल्कि अंकिता की हाल-फिलहाल में शेयर की गई तस्वीर कहती है। हम मानते हैं कि इस दौरान वह तमाम दिक्कतों से गुजरी हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने इन बातों का असर अपने बॉयफ्रेंड या उसके परिवार पर नहीं पड़ने दिया। वह जानती थीं कि सुशांत की मौत के बाद से ही फैंस भड़के हुए हैं, ऐसे में अंकिता ने विक्की को खुद से दूर ही रखा। 6 साल का रिलेशन फिर ब्रेकअप, फिर भी सुशांत को नहीं भुला पाई थीं अंकिता लोखंडे, क्यों पहली नजर का प्यार भुलाना नहीं होता आसान

NBT

कभी तुलना नहीं की…

अंकिता और सुशांत का रिलेशन टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पॉपुलर था।, यही नहीं, दोनों के बीच की लव केमिस्ट्री भी किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में ब्रेकअप के बाद जब अंकिता का नाम विक्की जैन से जुड़ा, तो उन्होंने कभी भी दोनों की तुलना पब्लिक के बीच नहीं की। यहां तक कि उन्होंने बहुत समय तक विक्की के साथ अपने रिश्ते जो भी छिपाए रखा।

किसी के बीच प्यार का रिश्ता उनकी पसंद-नापसंद और खूबियों के कारण बनता है। हर व्यक्ति में कुछ न कुछ बात जरूर अलग होती है, ऐसे में उसे बदलने की कोशिश करना या उसकी तुलना दूसरे लोगों से करना सरासर गलत है।

NBT

रिश्ते के लिए बुरा है जजमेंटल

दरअसल, कभी-कभी हमें ऐसी परिस्थितियों से सामना करना पड़ जाता है, जहां हम बहुत जल्दी किसी बात का निष्कर्ष निकाल लेते हैं। ऐसे में कभी भी अपने रिश्ते को लेकर जजमेंटल न बनें। आप हालातों को लेकर जज्बाती हो सकते हैं, लेकिन जजमेंटल होना बुरा है।