Top Story

जब निगम ने नहीं की मदद तो खुद सड़क बनाने आगे आए रहवासी

Publish Date: | Mon, 24 Aug 2020 04:00 AM (IST)

– वार्ड नंबर 47 के रहवासी श्रमदान कर बना रहे सड़क

फोटो 10

बारिश में सड़क नहीं बनने के कारण चलना हो रहा था मुश्किल।

फोटो 11

वार्ड नंबर 47 स्थित बोंडे कॉलोनी में लोग श्रमदान कर बन रहे सड़क। फोटो। दीपेश शर्मा

छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नगर निगम के दफ्तर के चक्कर लगाकर बोंडे कॉलोनीवासी थक गए, तब भी वार्ड की अधूरी सड़क नहीं बनी। इस पर रहवासियों ने खुद ही सड़क बनाने का फैसला लिया। बच्चे से लेकर बुजुर्ग हाथ में फावड़ा और घमेला निकाल कर सड़क बनाने जुट गए। वार्ड नंबर 47 स्थित बोंडे कॉलोनी के रहवासी दीपेश शर्मा ने बताया कि नगर निगम ने इस क्षेत्र में सड़क तो बनवाई लेकिन सड़क अधूरी ही बनी, लिहाजा बारिश में उनके घर तक सड़क नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही थी, इसे लेकर नगर निगम में अधिकारियों से कई बार सड़क बनाने की मांग की गई, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने ध्यान ही नहीं दिया, लिहाजा रहवासियों ने श्रमदान और आपसी सहयोग से सड़क बनाना शुरू कर दिया है, उन्होंने फिलहाल गिट्टी डाली है, जिसके बाद वो इस सड़क को पक्का करवाएंगे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया गया है। दीपेश शर्मा ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों के रवैये से वो काफी परेशान हैं, सड़क के लिए अब सब लोग प्रयास कर रहे हैं, जल्द ही अच्छी सड़क बनकर तैयार होगी।

सड़क का निर्माण पूरा क्यों नहीं किया, मैं इस बारे में निगम के इंजीनियर से बात करूंगा, जिसके बाद ही इस बारे में कुछ कह सकूंगा।

– आरएस बाथम, सहायक आयुक्त नगर निगम।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source