Top Story

गणेश चतुर्थी एवं पर्युषण पर बंद रहेंगे पशुवध गृह

Publish Date: | Sat, 22 Aug 2020 04:08 AM (IST)

दिगंबर जैन समाज के दशलक्षण महापर्व पर्युषण कल से

छिंदवाड़ा। प्रदेश सरकार ने 17 दिन विशेष अवसर पर पशुवधगृह एवं मटन मार्केट, मांस, मछली आदि की दुकान बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के तहत इस वर्ष शनिवार, 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी, रविवार 23 अगस्त 2020 को दशलक्षण पर्व पर्युषण के प्रथम दिवस पर छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के समस्त पशुवधगृह एवं मटन मार्केट, मछली आदि की दुकाने बंद रहेगी। प्रदेश शासन के आदेश के परिपालन में नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा ने मटन मार्केट आदि बंद रखने के आदेश जारी किया है। सर्वोदय अहिंसा अभियान के प्रदेश संयोजक दीपकराज जैन ने बताया कि इन विशिष्ट धर्माराधना के दिनों में अहिंसा प्रेमी समाज ने प्रदेश शासन का आभार माना है।

अगस्त माह में 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर भी प्रदेश के पशुवध गृह बंद एवं मटन मार्केट बंद थे। आगामी दिनों में 29 अगस्त को डोल ग्यारस, 1 सितंबर को अनन्त चतुर्दशी, 2 सितंबर को पर्युषण का अंतिम दिवस एवं 3 सितंबर को क्षमावाणी महोत्सव पर भी प्रदेश के समस्त पशुवधगृह एवं मटन मार्केट बंद रहेंगे।

श्री जैन ने बताया कि कल रविवार 23 अगस्त से पर्युषण पर उत्तम क्षमा धर्म से दशलक्षण महापर्व का मंगलमय शुभारंभ होगा जो आगामी दस दिनों तक चलेगा। कोविड 19 कोरोना संक्रमण काल में शासन की गाईड लाईन के अनुसार सकल दिगंबर जैन समाज के सभी घटक ई दशलक्षण महापर्व मनाकर ऑनलाइन धर्माराधना करते हुए पूजन, विधान, मंगल प्रवचनों सहित श्री जिनेंद्र भक्ति एवं विविध साहित्‌यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लाभ लेगा। जैन समाज के सभी घटकों के पदाधिकारियों ने समाज बंधुओं से शासन के निर्देशों के तहत मास्क, सेनेटाइजर, फिजिकल डिस्टेंसिंग आदि सभी निर्देशों को पालते हुए घर पर ही दशलक्षण महापर्व की आराधना करने की विनम्र अपील की है।

जिला क्रिकेट संघ में पंजीयन 31 अगस्त तक

छिंदवाड़ा। जिला क्रिकेट संघ कार्यालय द्वारा प्रेषित विज्ञप्ति के अनुसार जिले के समस्त क्रिकेट क्लबों से संघ ने अपील की है कि वे अपना वार्षिक पंजीयन दिनांक 31 अगस्त तक करवा सकते हैं। कार्यालय पदाधिकारियों ने जिले के समस्त क्रिकेट क्लबों को सूचित किया है कि वे 31 अगस्त तक जिला क्रिकेट संघ से अपनी संबद्धता स्थापित करें। निर्धारित तिथि के बाद संघ में पंजीयन होने वाले क्लबों को सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाएगी।

बजरंग सेना का रावनवाड़ा, शंकरगढ़ में गठन

छिंदवाड़ा। बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष हिमांशु साहू ने बताया कि शुक्रवार को बजरंग सेना की बैठक रावनवाड़ा, शंकरगढ़ में जिलाध्यक्ष हिमांशु साहू, सोनू साहू, अखिलेश साहू पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हुआ। जिलाध्यक्ष ने संगठन की रूपरेखा के बारे में बताया। गो तस्करी रोकने, माता बहनों की रक्षा करने के लिए एकता जागृत करने के लिए मठ मंदिरों की रक्षा करने के लिए संगठन का निर्माण किया जाता है। सर्व सहमति से ब्लॉक मीडिया प्रभारी अमर धुर्वे रावनवाड़ा, शंकरगढ़ नगर अध्यक्ष अमन धुर्वे संयोजक संजू मसकोले, उपाध्यक्ष मुकेश मालवीय, गो रक्षक अंकित माधुरे मीडिया प्रभारी पंकज बुनकर, मंत्री आयुष विश्वकर्मा, महासचिव आकाश धुर्वे संगठन मंत्री हिमांशु बुनकर को बनाया गया बैठक में सभी सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दुर्गावाहिनी का विस्तार किया गया

छिंदवाड़ा। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गावाहिनी, का विस्तार किया गया। जिसमें विहिप विभाग मंत्री अजय बंदेवारी, जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप, सहमंत्री छोटू पाल, विहिप जिला सामाजिक समरस्ता प्रमुख प्रदीप चिखलकर की अनुशंसा में मातृ शक्ति जिला संयोजिका रमा अग्रवाल, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका देवीपूजा किशोरी, महानगर संयोजिका दीपिका रघुवंशी, नगर संयोजिका प्रिया राज एवं बजरंग दल जिला गो रक्षा प्रमुख आकाश पटेल, जिला बलोपासना प्रमुख रोहित चोपड़े, मीडिया प्रभारी विष्णु चिचलवार, छिंदवाड़ा ग्रामीण मिलन प्रमुख नितिन सूर्यवंशी को नियुक्ति किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विभाग मंत्री अजय बंदेवार, विहिप जिलाध्यक्ष अरविंद प्रताप, विहिप सहमंत्री छोटू पाल, बजरंग दल जिला सह संयोजक शैलेष यदुवंशी, सह संयोजक नितेश पटेल, जिला विद्यार्थी प्रमुख कपिल सोनी, महानगर अध्यक्ष अजय वात्री, संयोजक निलेश मालवी, शुभम ठेकरे, बंटी चंद्रवंशी एवं जिले और नगर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source