Top Story

एससी समाज की महिला से मारपीट के विरोध में दिया ज्ञापन

Publish Date: | Tue, 25 Aug 2020 04:06 AM (IST)

फोटो 9

कांग्रेस एससी महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

छिंदवाड़ा। बैतूल में अनुसूचित जाति की महिला से पार्षद द्वारा मारपीट के विरोध में अनुसूचित जाति आयोग सदस्य के नाम से सोमवार को एक ज्ञापन कलेक्टर को दिया गया। कांग्रेस अनुसूचित जाति महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अरुणा तिलंते ने बताया कि आशा बाई जो बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के शोभापुर कॉलोनी की निवासी है, उक्त महिला से 16 अगस्त को भाजपा पार्षद जोगेंद्र और उनके भाई प्रवीण द्वारा मारपीट और जातिसूचक गाली और जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पीड़िता द्वारा बैतूल पुलिस अधीक्षक से की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ महिला की अध्यक्ष अरुणा तिलंते ने इस मामले में जल्द प्रकरण दर्ज कर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है, ऐसा नहीं होने पर प्र्‌रकोष्ठ द्वारा आगामी दिनों में आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन राज्यपाल और नीति आयोग के नाम भी दिया गया। इस दौरान सुनीता बामनिया, संतोषी गजभिये, फूल कुमारी जावरे, ममता चोखे, ज्योति राय रेखा डेहरिया, और दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source