Top Story

नदी के तेज बहाव में फंसी कार, ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर निकाली बाहर

Publish Date: | Mon, 10 Aug 2020 04:09 AM (IST)

बारिशः लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर, लग रहा जाम

फोटो 5

चांद से पेंच नेशनल पार्क जाने वाले मार्ग पर चंदनगांव नदी का मामला

फोटो 4

शहर में भारी बारिश के कारण सड़कों पर भर गया पानी

नोट लीड खबर

छिंदवाड़ा। जिले में लगातार बारिश का दौर चल रहा है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार भी सूरत में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, परासिया में जहां अंडर ब्रिज के नीचे पानी भर गया है, वहां सौंसर के रामाकोना के पास गहरा नाला उफान पर है। शहर के गुरैया और चंदनगांव क्षेत्र में भी स्थिति इतर नहीं है। इधर ऐसे हाल में भी लोग लापरवाही बरतते हुए नदी नाले पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा छिंदवाड़ा की चांद तहसील में देखने को मिला, जहां एक कार नदी के तेज बहाव में फंस गई। जिसके बाद कार चालक सहित चार लोगों की जान आफत में आ गई। इस दौरान ग्रामीणों ने रस्सा से बांधकर कार को बाहर निकाला। चांद से पेंच नेशनल पार्क जाने वाले मार्ग पर चंदनगांव की नदी पर पहले रपटा बना था, लेकिन बार-बार बाढ़ आने से पानी रपटा के ऊपर से बहने लगता था। जिसके बाद प्रशासन ने बगल में ही बड़ा पुल बनाया है, हालांकि बड़ा पुल से आवागमन चालू हो गया है, लेकिन फिर भी कार चालक रपटा के ऊपर से कार निकालने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद कार नदी के तेज बहाव में फंस गई। इस दौरान कार में चार लोग सवार थे, जिन्हें बाहर निकाला गया।

अंडर ब्रिज के नीचे भरा पानी

फोटो 6

फिर बंद हुआ भोपाल राजमार्ग

परासिया। भोपाल राजमार्ग का रेलवे अंडर ब्रिज का पुल रेलवे के आईडब्ल्यू विभाग के भ्रष्टाचार के कारण बारिश में एक बार फिर घंटों बंद रहा। रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे पानी भरने से आवागमन बंद हो गया। आईओडब्ल्यू विभाग ने हाल ही में यहां निर्माण कराया है। नई बनी नाली किसी काम की नहीं रही। पानी इस नाली को छोड़कर सभी जगह से बहा।

हर बार बारिश में रेलवे का आईओडब्ल्यु विभाग यहां निर्माण कराता है। इस बार नाली बनवाई गई। इस नाली के निर्माण से ही इसकी गुणवत्ता और तकनीक पर सवाल उठाए जाते रहे हैं, लेकिन रेलवे ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते बारिश में फिर पानी भर गया। रेलवे के इस निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ी है। मूल ठेकेदार कभी यहां काम नहीं करता। रेलवे के कांट्रेक्टर यहां काम ले लेते हैं। वे काम करने आते ही नहीं हैं। पे टू कांट्रेक्टर यहां काम करते है। वे भी दूसरों को काम दे देते हैं। जिसके चलते घटिया काम होता है। रेलवे का आईओडब्ल्यू विभाग इस भ्रष्टाचार का हिस्सेदार होता है इसलिए काम की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जाता।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Ram Mandir Bhumi Pujan
Ram Mandir Bhumi Pujan

Source