चार दिन में सिर्फ 11 हजार विद्यार्थियों ने लिया पीजी कक्षाओं में प्रवेश
Publish Date: | Mon, 14 Sep 2020 04:11 AM (IST)
चार दिन में सिर्फ 11 हजार विद्यार्थियों ने लिया पीजी कक्षाओं में प्रवेश-000
– पहले दौर की प्रक्रिया में मंगलवार को पीजी कक्षा में प्रवेश का अंतिम दिन
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
उच्च शिक्षा विभाग की यूजी कक्षाओं के बाद पीजी कक्षाओं में भी प्रवेश की स्थिति ठीक नहीं है। तीन दिन में सिर्फ 11 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, जबकि कॉलेज का आवंटन करीब 60 हजार विद्यार्थियों को हुआ था। प्रवेश के लिए 15 सितंबर अंतिम तिथि है। ऐसे में दो दिन में 49 हजार विद्यार्थियों को प्रवेश लेना है। इसके बाद कॉलेज स्तरीय प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उधा शिक्षा विभाग ने पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को कॉलेज का आवंटन 10 सितंबर को कर दिया था। विद्यार्थियों को इसी दिन कॉलेजों में प्रवेश भी लेना था। इस बार कॉलेज जाए बिना ऑनलाइन फीस जमा कर प्रवेश की सुविधा दी गई है। कॉलेज आवंटन के पहले चली प्रक्रिया में डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था। इसमें से 60 हजार विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित किया है। वहीं यूजी कक्षाओं के लिए चल रही दूसरे दौर की पंजीयन प्रक्रिया में 17 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन करा लिया है। इनमें से 10 हजार विद्यार्थियों ने दस्तावेजों का सत्यापन भी करा लिया है। यूजी के विद्यार्थियों के लिए पंजीयन कराने की अंतिम तारीख 16 सितंबर है। इसके बाद 24 सितंबर को आवंटन सूची जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 29 सितंबर तक ऑनलाइन फीस जमा करके प्रवेश लिए जा सकेंगे।
पहले दौर में हुए थे सिर्फ दो लाख प्रवेश
यूजी में प्रदेश के कॉलेजों में करीब सात लाख सीटें हैं। इसके लिए चार लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जबकि कॉलेजों का आवंटन 2 लाख 20 हजार विद्यार्थियों को हुआ था। इनमें से 1 लाख 60 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। ऐसे में पहले दौर में बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई थी।
बीएड में तीसरे दौर के लिए पंजीयन आज से
बीएड समेत शिक्षा के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तीसरे दौर में पंजीयन सोमवार से शुरू हो जाएंगे। पंजीयन प्रक्रिया 20 सितंबर तक चलेगी और 26 सितंबर को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। 30 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया होगी। विद्यार्थी आवंटित कॉलेज में ऑनलाइन फीस जमा कर प्रवेश ले सकेंगे।
—————-
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे