Top Story

कोरोना के नए 11 नए मरीज मिले

Publish Date: | Tue, 15 Sep 2020 04:17 AM (IST)

कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हुई 751

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना के मरीज लगातार मिलते जा रहे हैं। सोमवार को कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं, हालांकि राहत की खबर ये है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से 19 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। अभी तक संक्रमण से मुक्त होकर 506 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, 11 नए मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना मरीज मिलने की संख्या 751 हो चुकी है, जिसमें से 15 की मौत हो चुकी है, जबकि 233 मरीज जिला अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी. चौरसिया ने बताया कि जिले में अन्य राज्यों और जिलों से अभी तक 56 हजार 3 यात्री आए हैं जिनकी स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिया गया है तथा 55 हजार 566 व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन पूर्ण हो चुका है।

व्यापारी खुद बंद कर रहे दुकान

कोरोना को लेकर शासन स्तर पर भले ही लॉकडाउन नहीं है, लेकिन आमजन और व्यापारी खुद दुकानें बंद कर रहे हैं। कपड़ा एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन समेत कुल 9 संगठनों के लोग खुद दुकानें बंद कराने सड़कों पर निकले और सभी दुकानें बंद करवाई। जिसके बाद देखते ही देखते गांधीगंज और शनिचरा, बुधवारी बाजार की सारी दुकान बंद हो गई। गौरतलब है कि गांधीगंज थोक माल और अनाज की सबसे बड़ी दुकानें हैं।

निगम कमिश्नर को हुआ कोरोना, एकाउंटेंट हुए क्वारंटाइन

नगर निगम कमिश्नर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नगर निगम के दफ्तर में हड़कंप की स्थिति है। कमिश्नर जहां इलाज करवा रहे हैं, वहीं उनके संपर्क में आए लोग क्वारंटाइन हो रहे हैं। हालत ये रही कि नगर निगम में आधे कर्मचारी पहुंचे ही नहीं। वहीं दूसरी ओर आधे से ज्यादा स्टॉफ नगर निगम कार्यालय नहीं पहुंचा। कमिश्नर के पॉजिटिव आने से नगर निगम परिसर में गहमागहमी का माहौल है।

इनका कहना है

मैं लगातार लोगों से अपील कर रहा हूं कि वो घर पर ही रहें, जहां तक व्यापारी दुकानें बंद कर रहे हैं तो ये उनकी स्वेच्छा पर निर्भर है।

अतुल सिंह, एसडीएम

छत्तीसगढ़ राज्यपाल ने दिलवाई ऑक्सीजन

छिंदवाड़ा। कोविड महामारी की वजह से संक्रमित गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन गैस लगाकार जान बचाई जाती है। छिंदवाड़ा में नागपुर से लिक्विड ऑक्सीजन गैस की सप्लाई होती है। गैस की कमी के कारण सप्लाई बाधित हो जाने से जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की समस्या उत्पन्ना होने से पहले ही कलेक्टर ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि भिलाई गैस प्लांट से गैस की सप्लाई करा दें। जानकारी मिलने पर अनुसुइया उइके ने बीती रात ही कलेक्टर दुर्ग एवं छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर लिक्विड ऑक्सीजन गैस प्रदाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर दुर्ग एवं छिंदवाड़ा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भिलाई छत्तीसगढ़ से छिंदवाडा जिले में लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई। साथ भविष्य में भी किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या के उत्पन्ना होने से पहले ही निराकरण कर लिया गया है। जिले की जनता को मुसीबत से उबारने के लिए छिंदवाड़ा के सामाजिक संगठनों रोटरेक्ट क्लब, ओम साई मल्टीपर्पस वेलफेयर सोसाइटी, कोरोना हेल्प लाईन,के के एफ संस्था ने राज्यपाल तथा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन तथा जिला कलेक्टर दुर्ग सर्वेश्वर का आभार माना है।

लिा चिकित्सालय में शुरू हुआ सेंट्रलाइज्ड आक्सीजन प्लांट

लिा चिकित्सालय में नवनिर्मित 13 टन की क्षमता वाला सेंट्रलाइज्ड मेडिकल आक्सीजन सप्लाई प्लांट की शुरुआत पहली बार प्रशासन द्वारा कराई गई। 13 टन लिक्विड ऑक्सीजन गैस की क्षमता का टैंक भिलाई से आई गैस से फुल करवाया गया। जिसके माध्यम से आगामी 7से 10 दिनों तक की आक्सीजन सप्लाई सेंट्रल लाईन के माध्यम से एक बार टैंक भरने के बाद हो सकेगी। इसके साथ ही लिा अस्पताल में वेंडर द्वारा सप्लाई किए जाने वाले जंबो सिलेंडरों को भरने की व्यवस्था की गई है। लगभग 300 जंबो सिलेंडर भरवा कर रखे गए हैं। जिससे लिा चिकित्सालय में ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध बनी रहे।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source