Top Story

प्रदेश के 16184 विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए मिलेगी 25-25 हजार की राशि

Publish Date: | Wed, 16 Sep 2020 04:12 AM (IST)

प्रदेश के 16184 विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए मिलेगी 25-25 हजार की राशि-

12 वीं की परीक्षा में 85 फीसद से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों ें को मिलेगी सौगात

भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की सत्र 2019-20 की 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 85 फीसद से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों ें को लैपटाप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने मंडल से विद्यार्थियों ें की सूची ले ली है। इस बार 12 वीं की परीक्षा में 16184 विद्यार्थियों ें ने 85 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। शासन इसके लिए करीब 40 करोड़ रुपये खर्च करेगा। हालांकि साल 2018 की तुलना में इस साल करीब 160 करोड़ रुपये की राशि कम खर्च होगी, क्योंकि 2018 में 79 हजार विद्यार्थियों ेंको लैपटाप की राशि दी गई थी। इस वर्ष ये संख्या 16184 है।

राशि प्रदान करने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने विद्यार्थियों ें का बैंक खाता नंबर सहित अन्य जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। प्रदेश में 8 साल पहले विद्यार्थियों ें को लैपटाप देने की योजना शुरू की गई थी।

वर्ष 2018 में 75 फीसद से अधिक अंक लाने वालों को मिला था लाभ

2018 में शासन ने सामान्य व ओबीसी वर्ग के 12 वीं के विद्यार्थियों ें 85 फीसद से अधिक अंक व एससी व एसटी के 75 फीसद से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों ें को लैपटाप की राशि प्रदान करने की घोषणा की थी। ऐसे में विद्यार्थियों ें की संख्या 28 हजार के करीब थी, लेकिन सामान्य और ओबीसी वर्ग के लोगों ने इसे विद्यार्थियों ें के साथ भेदभाव बताते हुए इसका विरोध किया, जिसके परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री ने सभी वर्ग के 75 फीसद से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों ें को लाभ देने की घोषणा कर दी, जिसके बाद 79 हजार विद्यार्थियों को योजना का लाभ मिला था।

……..

बॉक्स में

कुल विद्यार्थियों ें की संख्या – 16,184

इन जिलों के विद्यार्थियों की संख्या अधिक

शिवपुरी – 948

भोपाल -855

इंदौर – 806

ग्वालियर -643

छतरपुर -541

बालाघाट – 530

देवास- 512

रीवा -497

विदिशा- 490

वर्जन

शासन के आदेश पर अभी मप्र बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में 85 फीसद से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि प्रदान की जा रही है।

-इंदर सिंह परमार, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री

……………….

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source