कोरोना के 19 नए मरीज मिले
Publish Date: | Wed, 16 Sep 2020 04:11 AM (IST)
देर रात जेलर राजकुमार त्रिपाठी का हुआ निधन
फोटो 10
जेलर राजकुमार त्रिपाठी
छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना का कहर जारी है, मंगलवार को कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं, शहर के पंचशील टॉवर से ही दो मरीज मिले हैं, वहीं अब अभी तक कोरोना के 773 नए मरीज मिल चुके हैं। वर्तमान में जिला अस्पताल में 251 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं, वहीं 16 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 506 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बीती रात जिला जेल में पदस्थ जेलर राजकुमार त्रिपाठी का निधन हो गया। श्री त्रिपाठी के निधन पर राजनैतिक सामाजिक और प्रशासनिक कार्य से जुड़े लोगों ने दुख व्यक्त किया है। श्री त्रिपाठी अपने कर्तव्य पालन के अलावा अपनी व्यवहार कुशलता के लिए भी जाने जाते हैं, बीते एक साल में ही जेल में भागवत कथा, नेत्र परीक्षण सहित कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुए।
बार रूम बंद करने का लिया निर्णय
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय गौतम ने बताया कि कार्यकारिणी ने सोशल मीडिया में अग्रिम कार्य योजना को लेकर विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया कि अधिवक्ता संघ कक्ष (बार रूम) अबिलंब बंद किया जाए और बार रूम दोबारा खोले जाने की जो भी व्यवस्था होगी उसे लेकर सूचित किया जाएगा। पुस्तकालय जहां से मेमो, वकालतनाम दिए जाते हैं वहां भी प्रवेश बंद किया जाता है तथा गेट से ही टिकिट प्रदाय की जाएगी, कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
लोगों में बढ़ी जागरुकता
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण आमजन में भी जागरुकता बढ़ती जा रही है। युवा कारोबारी सचिन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने ऑक्सीमीटर खरीदा है, जिले में नहीं मिलने के कारण नागपुर से ये ऑक्सीमीटर मंगाया गया है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य कारोबारी अभिषेक चौकसे ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए घर में ही प्राथमिक इलाज की व्यवस्था की जा रही है।
19 नए मरीज मिले
अभी तक संक्रमित मरीज मिले । 773
वर्तमान में सक्रिय केस । 251
अभी तक मौत। 16
स्वस्थ होकर लौटे । 506
ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय में एक साथ होगा कार्यक्रम
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यक्रम का आयोजन आज
फोटो 11
बैठक के बाद जेलर राजकुमार त्रिपाठी के निधन पर श्रृद्घांजलि दी गई
छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ सुमन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व, स्वास्थ्य और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्ना हुई। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत बुधवार को समारोह आयोजित होगा। जिसमें नवीन पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची और राशन का वितरण होगा। यह कार्यक्रम जिला स्तर के साथ ही ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के वार्ड स्तर पर एक साथ होगा। राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण होगा। जिसे आम जन टीवी पर देखने के साथ ही रेडियो पर भी सुन सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 3 हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। इसी प्रकार वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों यथा ग्राम पंचायत सरपंच, वार्ड पार्षद इत्यादि की उपस्थिति में अधिकतम 50 व्यक्तियों को सम्मिलित कर कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम को समारोहपूर्वक आयोजित करने और कार्यक्रम में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग किया जाना सुनिश्चित करने की बात कही। जिला स्तरीय कार्यक्रम दो सत्रों में दोपहर 12 बजे से और दोपहर 2ः30 बजे आयोजित होगा। जिससे व्दितीय सत्र में केंद्रीय मंत्री सहभागिता कर सकें।
जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत 16 सितंबर को समारोह आयोजित कर नवीन पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची और राशन का वितरण करें। यह कार्यक्रम जिला स्तर के साथ ही ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के वार्ड स्तर पर एक साथ करें। राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण होगा जिसे आम जन टेलीविजन पर देखने के साथ ही रेडियो पर भी सुन सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 3 हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। बैठक के बाद जेलर राजकुमार त्रिपाठी के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे