Top Story

अब 21 सितंबर तक लीड कॉलेज में जमा हो सकेगी उत्तर पुस्तिका

अब 21 सितंबर तक लीड कॉलेज में जमा हो सकेगी उत्तर पुस्तिका-0 भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की ओपन बुक पैटर्न से आयोजित परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिका अब 21 सितंबर तक जमा हो सकेगी। हालांकि विद्यार्थी इस बार उत्तर पुस्तिका सभी केंद्रों के बजाय सिर्फ लीड कॉलेज में ही जमा कर सकेंगे। दरअसल बीयू द्वारा आयोजित की गई परीक्षाओं कीSource