लिफ्ट में तीसरी मंजिल पर 45 मिनट तक फंसी रही वृद्धा
Publish Date: | Wed, 09 Sep 2020 04:02 AM (IST)
लिफ्ट में तीसरी मंजिल पर 45 मिनट तक फंसी रही वृद्धा-000
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित जाटखेड़ी में बनी फारचून कस्तुरी रेजीडेंसी कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग महिला तीसरी मंजिल पर लिफ्ट में फंस गई। इस दौरान लगातार लिफ्ट का दरवाजा व आपाताकालीन घंटी बजाती रहीं लेकिन उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी। 45 मिनट बाद जब एक दूध वाला आया तो उसे लगा कि कोई लिफ्ट में फंसा है और लगातार मदद के लिए पुकार रहा है। इसके बाद महिला को लिफ्ट से सुरक्षित निकाला गया। महिला की हालत फिलहाल ठीक है। जानकारी के अनुसार फारचून कस्तुरी रेजीडेंसी की चौथी मंजिल के ए- 1 402 नंबर के फ्लैट में किराए से रहने वाले नीतेश झा एक निजी कंपनी में काम करते हैं, उनकी 65 वर्षीय मां आशा देवी झा मंगलवार सुबह सात बजे सुबह की सैर के बाद घर लौट रही थीं, वह लिफ्ट से चौथी मंजिल पर जा रही थीं। इसी दौरान तीसरी मंजिल पर लिफ्ट फंस गई। नीतेश बताते हैं कि लिफ्ट के कारण खतरा बना हुआ है। ऐसे में किसी के साथ भी ऐसी घटना हो सकती है, लेकिन बिल्डर समीर गुप्ता मिलने का समय ही नहीं दे रहे हैं।
बिल्डिंग में रहते हैं 200 परिवार
इस बिल्डिंग में करीब 200 परिवार रहते हैं, जबकि 340 फ्लैट हैं। रहवासी अजय सिंह का कहना है कि कुल 11 ब्लॉक हैं और 16 लिफ्ट लगी हैं। लिफ्ट करीब सात साल पुरानी हो गई है। ऐसे में किसी के साथ भी अनहोनी हो सकती है। इस संबंध में बिल्डर समीर गुप्ता ने कोई भी टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।
फैक्ट फाइल
बिल्डिंग – फारचून कस्तुरी रेजीडेंसी
कितनी पुरानी -करीब सात वर्ष
कितने फ्लैट- 340
कितने परिवार रहते हैं- 200
कितनी लिफ्ट लगीं -16
………
08 बीपीएल 01
फोटो कैप्शन
भोपाल। आशा देवी जो लिफ्ट में तीसरी मंजिल पर करीब 45 मिनट फंसी रहीं। नवदुनिया
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे