खेत में फसलों के बीच उगा रखा था गांजा
Publish Date: | Thu, 17 Sep 2020 04:03 AM (IST)
परासिया। खेत में अवैध रूप से फसलों के बीच उगाई गई गांजे की फसल को पुलिस ने बरामद करने में सफलता पाई है। न्यूटन पुलिस चौकी क्षेत्र के कोंड्रा गांव में गांजा खेत में लगाकर रखा गया था। पुलिस ने गांजे की फसल को उखाड़कर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर पुलिस चौकी ले आई है। गांजे की फसल एक ट्रैक्टर-ट्राली भरकर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार परासिया पुलिस को खेत में गांजा लगे होने की सूचना मिली। इसके बाद परासिया एसडीओपी अनिल शुक्ला, टीआई सुमेर सिंह जगेत, न्यूटन चौकी प्रभारी पारस आर्मो ने स्टाफ के साथ खेत मे जाकर गांजे की फसल को उखाडकर न्यूटन चौकी लेकर आई। इतनी बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। हालांकि पुलिस ने अभी घटना का खुलासा नहीं किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
अतिक्रमण की जांच करने पहुंचे आरआई पटवारी
परासिया। खिरसाडोह पंचायत में जांच के लिए आरआई और पटवारी पहुंचे। दोनों अतिक्रमण की जांच के लिए पहुंचे थे। खिरसाडोह के उपसरपंच और नागरिकों के साथ पंचों ने आबादी जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की थी। इन शिकायतों के बाद बुधवार को जांच की गई। इससे पहले तहसीलदार ने आबादी भूमि पर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी। इस रोक के बाद पंचायत को जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया गया था। आज पटवारी आरआई ने गांव के लोगों के साथ जमीनी हकीकत देखी। कई जगह निर्माण कार्य पाए गए। लोगों ने पक्के निर्माण यहां कर लिए हैं। खिरसाडोह में बाईपास पर कई जगह अतिक्रमण किया गया है। जांच के दौरान शिकायतकर्ता भी उपस्थित रहे।
पेंच क्षेत्र से सरप्लस मैन पावर का नहीं होगा स्थानांतरण
परासिया। वेकोलि पेंच क्षेत्र की संयुक्त समन्वय समिति यानी जेसीसी बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बीएमएस ने बताया कि क्षेत्र के सरप्लस मैन पावर का स्थानांतरण नहीं होगा। कामगारों को डरने की जरूरत नहीं है। बैठक में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक पेंच क्षेत्र सोहाग पांड्या, महाप्रबंधक पाथाखेड़ा क्षेत्र पी.के.चौधरी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक पेंच क्षेत्र एवं पाथाखेड़ा क्षेत्र, समन्वय समिति सदस्य सुखअमृत पारस, संजय सिंह, रामदास सोलंकी बीएमएस, रामकेरा यादव एटक, राजेश सूर्यवंशी एचएमएस, मीरहसन सीटू की उपस्थिति में बैठक सम्पन्ना हुई । जिसमें महाप्रबंधक पेंच क्षेत्र के द्वारा पेंच क्षेत्र के सरप्लस मैन पावर को पाथाखेड़ा क्षेत्र स्थानांतरण की बात रखी गई । महाप्रबंधक पाथाखेड़ा द्वारा मैनपावर मांगने हेतु समन्वय समिति से अनुरोध किया गया। परन्तु समन्वय समिति द्वारा कहा गया कि वर्तमान में पेंच क्षेत्र में दो नई कोयला खदानें जमुनिया पठार एवं धनकशा भूमिगत खान का शुभारंभ किया गया है । जिसमें मैन पावर के साथ साथ ही चालू खदानें नेहरिया, माथनी, विष्णुपुरी 2 उरधन ओसीएम, शिवपुरी ओसीएम, चांदामेटा वर्कशॉप में भी मैन पावर की आवश्यकता पड़ेगी। वर्तमान में पेंच क्षेत्र में 244 महिला कामगार भी शामिल हैं, जिसमें से अधिकांश महिलाएं 50 वर्ष से उपर की आयु की हैं। इन दो वर्षो के अंदर कम से कम 250 से 300 कामगारों की सेवानिवृत्ति होने वाली है। ऐसी परिस्थिति में पेंच क्षेत्र को नई एवं पुरानी (अंडरग्राउंड एवं ओपन कास्ट) खदानों को चलाने के लिए अतिरिक्त मैन पावर की जरूरत पड़ सकती है। इन सभी तथ्यों के आधार पर कामगारों का पेंच क्षेत्र से पाथाखेड़ा क्षेत्र स्थानांतरण के लिए समन्वय समिति सदस्यों के द्वारा असहमति दर्ज की गई एवं एक भी मैन पावर पेंच क्षेत्र से किसी भी अन्य क्षेत्र में स्थानांतरण नहीं किया जा सकता। वेकोलि के द्वारा जो मैनपावर बजट वर्ष 2020-21 पर अनुमोदन दिया गया है उसमें काफी त्रुटि दर्शाई गई है। जिसमें सुधार करने हेतु आग्रह किया गया ।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे