मोटरसायकल से हो रही थी कच्ची शराब की तस्करी, दो आरोपित गिरफ्तार
Publish Date: | Fri, 04 Sep 2020 04:14 AM (IST)
फोटो- 9
पुलिस ने किया आरोपितों को गिरफ्तार
छिंदवाड़ा। परासिया थानाअंतर्गत न्यूटन चौकी पुलिस ने गुरुवार को मोटरसायकल से कच्ची की शराब तस्करी करते दो आरोपितों को पकड़ा है। ग्राम लिखावाड़ी दरवै मार्ग पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोटरसायकल एमपी 28 एमए 7387 को रोका जिसमें दो आरोपित शत्रुघन पिता मेहतु साहू (30) तथा बिस्तु उर्फ बिस्तरलाल पिता जागेलाल भारती (25) दोनों निवासी बेलगांव कच्ची शराब का परिवहन कर रहे थे। इन दोनों आरोपितों के पास से पुलिस ने 60 लीटर शराब जब्त की है पुलिस ने दोनों आरोपितों पर धारा 34, 2 के तहतमामला दर्ज किया हैं उक्त कार्रवाई में न्यूटन चौकी प्रभारी उनि पास आर्मो, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह राजपूत, आरक्षक शरद चौहान, सनत तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अवैध रूप से शराब बेचने वाले को हुई सजा
छिंदवाड़ा। थाना मोहगांव क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में रंचू, पिता पिलाजी मसराम (36) निवासी जामलापानी को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सौंसर राकेश कुमार मरावी द्वारा न्यायालय उठने तक के कारावास और 500 रुपये के जुर्माना से दंडित किया। प्रकरण में धर्मेश शर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सौंसर के द्वारा पैरवी की गई। वारदात 4 मार्च की है।
दीपक ने किया नाम रोशन
फोटो दीपक के नाम से
छिंदवाड़ा। जिले के निवासी दीपक कुमार कामड़े ने इलेक्ट्रोकेमिकल बांड और सर्विस लाइफ लाइफ पेरामीटर ऑफ कोटेड स्टील पर शोध कर पीएचडी हासिल की है। अपनी पीएचडी का श्रेय अपने पर्यवेक्षक डॉ. राधाकृष्णा पिल्लई को दिया है। उन्होंने अपनी थीसिस अपने माता-पिता, ज्योति कामड़े और रामेश्वर कामड़े को समर्पित की है और अपने परिवार के सदस्यों को उनके समर्थन और धैर्य के लिए धन्यवाद दिया। दीपक ने अपने दोस्तों को भी इसे संभव बनाने में मदद के लिए धन्यवाद दिया।
काला दिवस के रूप में मनाएंगे शिक्षक दिवस
कोरोना संकट में अतिथि शिक्षक हुए बेरोजगार
छिंदवाड़ा। जहां 5 सितंबर को सारा देश शिक्षक दिवस के रूप में इस पर्व को मनाता है और शिक्षकों का सम्मान कर उनके किए गए कार्यों को सराहते हैं और उन्हें नमन कर प्रणाम करते हैं किंतु वही लगभग 12 वर्षों से सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं प्रदान कर कार्य कर रहे इन अतिथि शिक्षकों को सरकार के द्वारा आज तक कुछ भी लाभ नहीं दिया गया। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कहार ने बताया अतिथि शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है, वर्तमान परिस्थिति में सरकार ने सभी वर्गों की सुध ली है किंतु बेरोजगार बेसहारा अतिथि शिक्षकों के प्रति सरकार का जरा भी ध्यान नहीं है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे एवं बनी मजदूरी सब्जी भाजी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करने को मजबूर हो गए हैं कुछ अतिथि शिक्षकों ने अपनी जान तक गंवा दी है। उसके बाद भी सरकार का रुख इन अतिथि शिक्षकों के प्रति कुछ भी नहीं दिख रहा है जिसको लेकर संपूर्ण मध्यप्रदेश में संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के तत्वाधान में प्रत्येक जिले में ज्ञापन और जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम नियमों का पालन करते हुए करने का फैसला लिया गया है। इसी के चलते छिंदवाड़ा जिला में शिक्षक दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के सभी अतिथि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं काला दिवस के रूप में इस पर्व को मनाएंगे और प्रदेश सरकार को अतिथि शिक्षकों का कोरोना समय में माह मई जून-जुलाई और अगस्त का वेतन प्रदान करने एवं अतिथि शिक्षकों को नियमितीकरण करने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। वहीं जिले की समस्त विकास खंडों के ब्लाक अध्यक्ष और अतिथि शिक्षक शिक्षिकाएं 5 सितंबर को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुचेंगे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे