Top Story

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के नाम पर पंचायतों ने लगाए बिल, भुगतान भी करा लिया

Publish Date: | Wed, 16 Sep 2020 04:13 AM (IST)

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के नाम पर पंचायतों ने लगाए बिल, भुगतान भी करा लिया

मामला सामने आने के बाद अफसर कर रहे जांच की बात

बीना। नवदुनिया प्रतिनिधि

कोरोना संक्रमण के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत से लेकर स्कूलों में कोई कार्यक्रम नहीं हुए। इसके बावजूद सागर जिले के बीना की कई पंचायतों ने बूंदी, लड्डू आदि सामग्री का वितरण कागजों पर दर्शाया दिया। इसके बिल जनपद में लगाकर भुगतान भी प्राप्त कर लिया है। मामला सामने आने के बाद पंचायत सरपंच- सचिप चुप्पी साधे हैं, लेकिन अफसर जांच की बात कह रहे हैं। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन के मुताबिक इस बार केवल संस्था प्रमुख को स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करना था। सभी जगह ऐसा हुआ भी है, लेकिन कई पंचायतों ने मिठाई वितरण, स्वल्पाहार, चॉकलेट, शिक्षण सामग्री वितरण के बिल जनपद पंचायत में लगाए और भुगतान भी प्राप्त कर लिया।

इन पंचायतों में मामले सामने आए

– ग्राम पंचायत पुरैना ने 6200 रुपये का बिल लगाकर भुगतान प्राप्त किया है। पंचायत में स्वतंत्रता दिवस के दौरान बूंदी व लड्डू के 500 पैकेट बांटने का दावा किया गया है। स्वल्पाहार का बिल भी लगा है। इस संबंध में सरपंच-सचिव कुछ भी कहने से इन्कार कर रहे हैं।

– ग्राम पंचायत बेरखेड़ी टाढा से 2540 रुपये का बिल लगा है। पंचायत सचिव कृष्णकुमार पटैरिया का कहना है कि मिठाई नहीं बंटी है, चाय- नाश्ता कराया था। होटल वाले ने गलत बिल बना दिया। सरपंच पूजा अहिरवार के पति रामचरण बताया कि 100 पैकेट मिठाई बांटी थी, जबकि ग्रामीण मिठाई वितरण या चाय-नाश्ता से इन्कार कर रहे हैं।

– ग्राम पंचायत हांसलखेड़ी में 2100 रुपये लगाया है, जिसका भुगतान भी हो गया है। सरपंच धीरेंद्र सिंह ठाकुर व सचिव तुलसीराम ठाकुर इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं कर रहे। यहां बिल में बूंदी वितरण का जिक्र है, लेकिन ग्रामीण केवल ध्वजारोहण की बात स्वीकार रहे हैं।

– बरोदिया पंचायत ने सर्वाधिक 11 हजार रुपये का बिल लगाया था। इसमें 80 किलो बूंदी व नमकीन का वितरण बताया है। बरोदिया निवासी रामस्वरूप यादव ने बताया कि स्कूल में ध्वजारोहण हुआ था। शिक्षकों के अलावा दो, चार लोग और थे। पंचायत में कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ। बरोदिया सरपंच वीरेंद्र राजा परमार तथा सचिव कपूरचंद यादव से चर्चा करनी चाही तो उनका फोन बंद था।

– सेमरखेड़ी पंचायत का 2240 रुपये का बिल लगा है, जबकि गांव के गोपाल सिंह के अनुसार कार्यक्रम तो हुआ, कुछ लोग शामिल भी हुए थे, लेकिन चाय, नाश्ता नहीं कराया। बिल में 200 पैकेट लड्डू वितरण बताया जा रहा है। पंचायत सचिव महेश ठाकुर ने पहले मना किया, फिर कहा कि शिक्षकों और ग्रामीणों को नाश्ता कराया था, उसका भुगतान प्राप्त किया है।

भुगतान गलत है, जांच कराएंगे

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन थी। पंचायतों में किसी भी तरह के कार्यक्रम नहीं हुए हैं। यदि सरपंच, सचिव ने बिल लगाकर भुगतान प्राप्त किए हैं तो यह गलत है। इसकी जांच कराई जाएगी।

– आशीष जोशी, सीईओ जनपद पंचायत बीना

फोटो कैप्शन

15 सागर 01

बीना। ग्राम पंचायत बरोदिया में स्वतंत्रता दिवस पर हुए कार्यक्रम के नाम पर 11 हजार रुपये का बिल जनपद में लगाकर भुगतान भी प्राप्त कर लिया है। नवदुनिया

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source