नगर बजरंग दलᅠकी वार्ड इकाई का गठन
Publish Date: | Fri, 04 Sep 2020 04:14 AM (IST)
जुन्नाारदेव। नगर में वार्ड नं 2 में जिले के कार्यकारी अध्यक्ष लवकुश सिकन्दरपुरे, जिला सहमंत्री नारायण डेहरिया, प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास्तव की सहमति से नगर संयोजक चिराग बड़ोनिया के द्वारा घोषणा कर वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की गई। वार्ड नं 2 में वार्ड संयोजक नितिन मुछोरिया, वार्ड सह संयोजक दिनेश नागले एवं आदित्य मुछोरिय को दायित्व दिया गया। वार्ड गौ रक्षा प्रमुख रूपेश बरैया, वार्ड बल उपासना प्रमुख अंकित उइके, वार्ड विद्यालय प्रमुख प्रतीक यादव, वार्ड सत्संग प्रमुख कुलदीप साहू, वार्ड समरचता प्रमुख अलकेश धुर्वे एवं कार्यकर्ता चमन नागले, रोहित पन्द्रम ,रोहित कहार प्रिंस साहू को दायित्व दिया गया।
स्टेशन परिसर में हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
फोटो 11 जुन्नाारदेव। स्टेशन परिसर में हो रहा निर्माण कार्य
जुन्नाारदेव। रेलवे स्टेशन जुन्नाारदेव के परिसर में इन दिनों निर्माण कार्य किया जा रहा है। परिसर को सुंदर व सुसज्जित बनाने के लिए पार्किंग व्यवस्था व बाउंड्री वाल सहित कई निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन परिसर में निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। स्टेशन परिसर के बाहर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बाउंड्री वॉल से लगकर फर्शीकरण फुटपाथ वे का काम किया जा रहा है। जिसे नागपुर की कैलाश कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा कराए जा रहे इस कार्य में बगैर खुदाई किए बेस बनाया जा रहा है। इस बेस निर्माण में तय मापदंड में निर्माण सामग्री का उपयोग किए बिना ही इसकी ढलाई की जा रही है। रेलवे कॉलोनी के समीप रहने वाले युवाओं ने नाम न छापने की शर्त पर इस गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य पर सवाल उठाते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई किए जाने की मांग आईओडब्ल्यू विभाग से की है। ज्ञात हो कि विभाग के द्वारा बीते कुछ माह पूर्व सुकरी उमरिया फादाली मार्ग पर अंडर ब्रिज पर घटिया निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा कराए जाने के कारण बीते कुछ दिनों से सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है।
इनका कहना है
आपके द्वारा मुझे निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखे जाने संबंधी जानकारी प्राप्त हुई है। इस संबंध में ठेकेदार को तलब कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
वी के शुक्ला, आई.ओ.डब्ल्यू. विभाग रेलवे
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे