Top Story

क्षतिग्रस्त मकान की दीवार गिरने से मजदूर की मौत

फोटो 9 जुन्नाारदेव के वार्ड क्रमांक 18 में हुआ हादसा जुन्नाारदेव। लगातार बारिश होने से जुन्नाारदेव नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 गोंडी मोहल्ले में विगत एक वर्ष से रह रहे मजदूर धर्मेंद्र पिता सुमेर इवनाती की जर्जर मकान की दीवार गिरने से मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू, उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल घटना स्थल पहुंचे। उSource