Top Story

किसानों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा किसानों के साथ। चौरई विधायक

Publish Date: | Tue, 15 Sep 2020 04:17 AM (IST)

चौरई। क्षेत्र में अतिवृष्टि से चौपट हुई फसलों का जायजा लेने आज चौरई विधायक सुजीत चौधरी सोमवार को चौरई तहसील के सीतापार, मोरखा, कुरचाढाना पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों के खेतों में पहुंचकर अतिवृष्टि से चौपट विभिन्ना फसलों को देखकर प्रभावित किसानों के दर्द को जाना तथा किसानों को दिलासा देते हुए विधायक श्री चौधरी ने कहा की किसानों के हित के लिए मैं और हर कांग्रेसी कार्यकर्ता आपके साथ हैं। आप चिंता न करें आपके नुकसान के उचित मुआवजा दिलाने हेतू प्रशासन से मैं और हमारा संगठन लगातार प्रयास कर रहा है। प्रशासन से हमें उम्मीद है कि प्रभावितों को उचित मुआवजा मिलेगा। इस मौके पर विधायक चौधरी सुजीत सिंह के साथ राजेंद्र शर्मा, पूनमचंद शर्मा, रतिराम वर्मा, ललित सोलंकी, राजेंद्र जंघेला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व इन ग्रामो के प्रभावित किसान उपस्थित थे।

लाचार पशु के पैर में बंधी रस्सी को खोलकर किया मुक्त

जुन्नाारदेव। नगर के बाजार क्षेत्र में कुछ दिनों से घूम रहे आवारा बैल के पैर में बंधी रस्सी को खोलकर बजरंगियों ने मानवता की मिसाल पेश की है। बीते कुछ दिनों से एक नंदी बैल के पैर में रस्सी बंध जाने से उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। उक्त पशु जख़्‌मी हालत में बाजार में घूम रहा था। बजरंगियों की सहायता से एवं पशु चिकित्सक की मदद से बैल के पैर की रस्सी बड़ी मुश्किल से काटी गई। बैल के पैर में जो गहरी चोट लगी हुई थी उस पर दवाई लगाई गई। आवारा बैल के पैर में हुई इस पीड़ा से मुक्त कराते हुए नगर के बजरंगियों ने मानवता की मिसाल पेश की है। इस दौरान बजरंग दल के चंद्रक सेन, चिराग बड़ोनिया, संतु बंदेवार ,आशीष गुप्ता, अकाश नामदेव, अमित गुप्ता, यश सोनी, दिनेश नागले, रूपेश बरैया, कुलदीप साहू, रोहित कहार, अंकित उइके, प्रिंस साहू आदि भारी संख्या में गो सेवक मौजूद थे।

दिवंगत अध्यापकों के प्रकरणों का होगा निराकरण

फोटो 6

ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने किया बच्चों का सम्मान

जुन्नाारदेव। ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन( टुवेटा) के प्रांतीय अध्यक्ष डीके सिंगोरे के आव्हान पर प्रांतीय उपाध्यक्ष सजीर कादरी के नेतृत्व में ब्लॉक जुन्नाारदेव की कार्यकारणी ने सोमवार को दिवंगत अध्यापकों के एनएसडीएल के रुके हुए प्रकरण पर चर्चा की विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमआई खान ने इन प्रकरणों को सुलझाने की बात कही। इसके बाद शबाना तबस्सुम एवं सतिलाल यादव के सहयोग से ब्लॉक में हायर सेकेंडरी व हाईस्कूल के टॉपर छात्र- छात्राओं को बीईओ एमआई खान ने अपने हाथों से प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सर्वेश बाथरे, रचना सरेयाम, बालकृष्ण चौरसिया एवं साथी उपस्थित रहे।प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हर्षित पाटिल, नैंसी चौधरी, वैष्णवी साहू, पूनम यदुवंशी, अंजली साहू, भूमिका चौकसे, रोहित पहाड़े, अलीशा कौसर, सिद्धार्थ, जिया श्रीवास्तव, पूर्वी लोखंडे ,सेजल चौकसे, रूपेश कवडे,ऋषिका साहू, अंकित सेंगर, अंजुलाल यादव , यजुर सूर्यवंशी को सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष सजीर कादरी ने बताया कि टीडब्ल्यूटी एसोसिएशन का उद्देश्य समाज में शिक्षकों की छवि को सुधारना व समाज कल्याण का कार्य करना है। एसो. के प्रत्येक पदाधिकारी को एक दिन शाला गोद लेकर उसका उत्थान करना है, इसी क्रम में कोरोना काल मे एसो.ने विकासखंड में ग्रामीण क्षेत्र में घूम घूमकर लोगों को घर मे रहने के एवं सुरक्षा संदेश दिए साथ ही गरीब परिवारों को राशन किट वितरित की।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source