Top Story

कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की मांग पर अड़े कांग्रेसी, तीन घंटे तक चला कांग्रेस का प्रदर्शन,

Publish Date: | Wed, 09 Sep 2020 04:11 AM (IST)

प्रदर्शनः महिला कांग्रेस ने जिला प्रशासन को सौंपी चूड़ियां, कांग्रेस जिला अध्यक्ष और 5 विधायक रहे मौजूद,

तीन घंटों तक चला जिला कांग्रेस का प्रदर्शन

फोटो 2

मास्क लगाया नहीं, शारीरिक दूरी

छिंदवाड़ा। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोनाकाल में मास्क लगाने और शारीरिक दूरी करवाने के लिए प्रयासरत हैं। लेकिन, अनलॉक शुरू होते ही जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता यह सब भूल गए। कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बिना मास्क के दिखाई दिए।

फोटो 1

प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर बैठ गए जिला अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी और अन्य।

छिंदवाड़ा। बीते दिनों 27 से 29 अगस्त तक जिले में हुई भीषण बारिश एवं इससे प्रभावित हुए कृषि क्षेत्र सहित जन धन की हानि को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रस्तुत कर जिले में हुई हानि का संपूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी के नेतृत्व में जिले से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष अपनी क्षतिग्रस्त फसलों के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान बाढ़ प्रभावितों को राहत नहीं मिलने के विरोध में महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को चूढ़ियां भेंट की। प्रदर्शन में विधायक सोहन वाल्मिक, सुनील उइके, सुजीत चौधरी, विजय चौरे, नीलेश उइके सहित पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, विश्वनाथ ओक्टे, गोविंद राय, किरण चौधरी सुरेश कपाले मौजूद रहे। इस दौरान कलेक्टर को ज्ञापन लेने के लिए मजबूर किया। जिले में हुई क्षति को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत करने के लिए कलेक्टर को उपस्थित होने की मांग को लेकर कांग्रेसजन डटे रहे। लगातार तीन घंटे तक कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की मांग किए जाने के बाद कलेक्टर ने खुद उपस्थित होकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष से ज्ञापन प्राप्त कर समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में टकराव की स्थिति भी बनी।

सड़क पर बैठ गए विधायक

जिले के किसानों सहित क्षति प्रभावित परिवारों को न्याय दिलवाने के लिए जिले के सभी विधायक ज्ञापन प्रस्तुत करने को लेकर कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर डटे रहे। कलेक्टर के उपस्थित न होने पर वे अपने सभी कार्यकर्ताओं सहित सड़क पर बैठ गए। जिला प्रशासन द्वारा कांग्रेस के आंदोलन को नजरंदाज करने पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा आंदोलन स्थल पर उपस्थित एसडीएम को सांकेतिक तौर पर चूड़ियां दिखा कर यह संदेश दिया गया कि प्रदेश शासन यदि जिले के किसानों को तत्काल मुआवजा उपलब्ध नहीं करा सकता है तो यह चूड़ियां पहन ले।

ज्ञापन के जरिए की मांग

कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने बताया कि ज्ञापन में अवगत कराया गया कि विगत 27 से 29 अगस्त को जिले में लगभग 45 घंटों तक हुई भीषण बारिश से जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में किसानों की बड़ी मात्रा में फसल बर्बाद हुई है, किसानों के खेत बह गए हैं, पशुधन बह गए हैं, लोगों के मकान गिर गए हैं। जिससे किसानों एवं जिलेवासियों को भारी नुकसान हुआ है। मांग की गई कि बर्बाद हुई फसलों का पटवारी हल्के को इकाई मानकर क्षति का आंकलन किया जा रहा है, जिससे कई पटवारी हल्कों में कई ग्राम होने से किसी एक ग्राम में अधिक क्षति होने पर उस ग्राम के किसानों को मुआवजा मिलना संभव नहीं है। किसानों के खेत को इकाई मानकर क्षति का आंकलन करवाकर किसानों को क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाए। जिले में मक्का समर्थन मूल्य पर बिक्री हेतु किसानों का पंजीयन नहीं किया गया है। समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं होने की स्थिति में जिले के किसान पूरी तरह बर्बाद हो जायेगे अतः तत्काल पंजीयन प्रारंभ करवाकर मक्का समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ की जाए। कन्हान, पेंच, कुलबेहरा सहित अन्य नदियों के किनारे स्थित किसानों के खेतों में बाढ़ के कारण या तो खेत बह गए हैं या गड्ढे हो गए हैं अथवा खेतों में रेत जमा हो गई है। अतः खेतों को पुनः व्यवस्थित कराए जाने हेतु मुआवजा प्रदान कराया किया जाए। जिले के परासिया विधान सभा क्षेत्र में लगभग 70 मकान गिर गए हैं। जिनका सर्वे कराकर तत्काल मुआवजा प्रदान कराया जाए। चौरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बाडीवाडा के किसान ने इस त्रासदी से आत्म हत्या कर ली है। पीड़ित किसान के परिजनों को तत्काल सहायता प्रदान कराई जाए।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source