मांगें पूरी होने पर ही बस ऑपरेटर्स शुरू करेंगे बसों का संचालन
Publish Date: | Wed, 09 Sep 2020 04:11 AM (IST)
शासन के सामने रखी मांगें, अब दिसंबर तक टैक्स माफ करने तथा यात्री किराया बढ़ाने की मांग रखी।
फोटो-4
बस स्टैंड पर 6 महीनों से खड़ी हैं बस।
छिंदवाड़ा। राज्य सरकार ने कई महीनों का टैक्स माफ करने का ऐलान किया, जिसके बाद यह संभावनाएं तलाशी जा रही थी कि बसों का संचालन बस ऑपरेटर्स शुरू कर देंगे, लेकिन बस ऑपरेटर्स बसों के संचालन नहीं करने पर अड़े हुए हैं। छिंदवाड़ा बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप मांग की है कि शासन ऑपरेटर्स की मदद करे तो सभी बस ऑपरेटर्स 25 प्रतिशत तक बसों का संचालन करने के लिए तैयार है। बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन की मांग है कि सरकार अन्य राज्यों की तरह यहां भी दिसंबर तक का टैक्स माफ करे, यात्री किराए में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करे या डीजल मूल्य बढ़ोतरी कम की जाए, लॉकडाउन की अवधि बीमा बढ़ाया जाए, चालक व परिचालक व हेल्पर को भी शासन सहायता उपलब्ध कराए। एसोसिएशन के अध्यक्ष रोमी राय व संरक्षक अजीत पटेल ने बताया कि सितंबर को प्रदेश स्तर पर समन्वय बनाकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने की बात की गई थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण यात्रियों की संख्या बहुत कम है यात्री नहीं होने से बस ऑपरेटर्स घाटे में जाएंगे लेकिन सरकार सहयोग करें तो बस ऑपरेटर्स 25 प्रतिशत बस के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू कर सकते हैं।
– जिले में बनी हुई है समस्या
बस ऑपरेटर्स अपनी मांगों पर अड़े हुए है वहीं शासन स्तर पर जो हो सकता था वह कर दिया है फिर भी बसों का संचालन नहीं हो रहा है। जिसके कारण लोगों के सामने समस्या बनी हुई है। वर्तमान में जिले से जिले में सफर करने के लोग दोपहिया वाहनों व निजी वाहनों का उपयोग कर रहे हैं। निजी वाहन स्वामी मनमाना किराया वसूल रहे हैं। छोटे प्रायवेट वाहन हर मार्ग पर दौड़ रहे हैं लेकिन यात्रियों को यात्रा करना काफी महंगा पड़ रहा है। वर्तमान में जिले से संचालित होने वाली तकरीबन 250 बसों के पहिए थमे हुए है।
– इनका कहना है।
बस ऑपरेटर्स अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है सूत्र सेवा बसों का संचालन शुरु होगा बसों का रख रखाव किया जा रहा है। एसोसिएशन ने जो मांगे रखी है उस पर शासन को निर्णय लेना है जिसके बाद ही बसों का संचालन हो सकेगा।
सुनील शुक्ला, आरटीओ, छिंदवाड़ा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे