भाजपा का सेवा सप्ताह का हुआ शुभारंभ
Publish Date: | Tue, 15 Sep 2020 04:17 AM (IST)
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्म दिवस 17 सितंबर को है। केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पीएम का जन्म दिवस 14 सितंबर से 20 सितंबर के मध्य सेवा सप्ताह के रूप मनाने की कड़ी में सोमवार में छिंदवाड़ा नगर के विभिन्ना वार्डो में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में स्वच्छता कार्यक्रम कर अभियान की शुरूआत की गई । वार्ड क्र. 38, 47, एवं 34, 36, 37 में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली, पार्षद जागेंद्र अल्डक, भाजपा नेता योगेश सदारंग, सोमती सिंगारे, अरूण कुमार आड़े, हितेश बारस्कर, शरद बेंडे, राजेश मोखलगाय, रोशन सिगनापुरे, कुणाल पाल की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान संपन्ना हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कार्यक्रम में सभी लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक को अपने दैनिक जीवन से मुक्त करने व पर्यावरण संरक्षण हेतु नित्य प्रयासरत रहने का संकल्प दिलाया। इसी क्रम में वार्ड क्र. 23 में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, पूर्व अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज चौरे, वार्ड क्र. 18 एवं 21 में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर दौलत सिंह, जिला महामंत्री शिव मालवी, सभापति अभिलाश गोहर, वार्ड क्र. 8 में प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी, दिनेश यादव, शैलेन्द्र यादव, सुधीर शर्मा, वार्ड क्र. 02 में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय पांडे, सभापति संतोष राय, वार्ड क्र. 41 में भाजपा नेता अलकेश लाम्बा, मनोहर गेडाम, राजेश भोयर, भगवन्त सिंह विर्क, अमित श्रीवास्तव, शैलू राजपूत, वार्ड क्र. 42 में पूर्व मंडी अध्यक्ष शेषराव यादव, राजेश भोयर, दिनेश मालवी, संदीप चौहान, तेजसिंह बघेल, राजू पवार, संदीप लालू पाल, अनिल फरकाडे, अंकित तिवारी, आनंद गौहर, अंकित सोलंकी, मनीष साहू, अखिलेश ठाकरे, गौरव सेन मौजूद रहे।
त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में शामिल होंगे डॉ. प्रवीण तोगड़िया
छिंदवाड़ा। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की बैठक शहर के अनगढ़ हनुमान मन्दिर में आयोजित की गई। राष्ट्रीय बजरंग दल प्रान्त अध्यक्ष शिव उसरेठे एवं जिला अध्यक्ष हरीश ठाकुर ने बताया कि आगामी समय मे छिंदवाड़ा शहर में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें डॉ. प्रवीण तोगड़िया का आगमन होगा। जिला महामंत्री धर्मेन्द्र राजपूत ने बताया कि डॉ. प्रवीण तोगड़िया के हाथों से कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दिलाई जाएगी जिसकी योजना शुक्रवार को जिला बैठक में बनाई गई। बैठक में जिले एवं ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें ब्लॉक एवं महानगर के दायित्वों की घोषणाएं भी की गई । इस दौरान प्रांत अध्यक्ष शिव उसरेठे, संयुक्त जिला संगठन मंत्री गौरीशंकर भलावी, जिला अध्यक्ष हरीश ठाकुर, महामंत्री धर्मेन्द्र राजपूत, अहिप जिला महामंत्री गोलू वर्मा, जिला उपाध्यक्ष नकुल शिन्दे, गौ रक्षा परिषद जिला मंत्री आकाश ठाकुर, अमरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत पटेल, तामिया ब्लॉक अध्यक्ष भागलाल पन्द्राम, बिछुआ ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश प्रजापति, छात्र परिषद महानगर अध्यक्ष तनिष्क सेठिया, नगर मंत्री दक्ष साहू, ग्रामीण मंत्री हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष रोशन डेहरिया, चौरई ब्लॉक महामंत्री संजू वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे