Top Story

जिला अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत से मचा हड़कंप, व्यवस्थाएं देखने पहुंचे कमिश्नर

Publish Date: | Tue, 08 Sep 2020 04:14 AM (IST)

लीड खबर

निरीक्षणः सांसद नकुल नाथ ने मृतक की बेटी से की बात, कमिश्नर ने मरीजों से पूछे हाल

फोटो 4

जिला अस्पताल में मिल रहा इस प्रकार का भोजन

फोटो 5

जिला अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर जारी हुआ वीडियो

छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मरीज को पानी नहीं मिलने के कारण मौत होने का मामला गरमा गया है। महिला एएसआई द्वारा इसे लेकर वीडियो वायरल करने के बाद जिला प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है। सोमवार को नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने जिला अस्पताल में जाकर सारे सीसीटीवी कैमरे चालू करवाए और मरीजों से माइक के जरिए बात कर स्वास्थ्य सेवा को लेकर जानकारी ली। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है। जुन्नाारदेव विधायक सुनील उइके ने इस मामले में रविवार रात को सिटी कोतवाली जाकर लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की, जिसके लिए उन्होंने 48 घंटे का अल्टीमेट दिया। वहीं दूसरी ओर सांसद नकुल नाथ ने कोरोना पीड़ित और मृतक की बेटी से फोन पर बात की। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार पर कार्रवाई भी हो, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान पर खेलकर सेवा कर रहे हैं, ऐसे में उनके मनोबल पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. श्रीमती पी. गोगिया का कहना है कि ऑन ड्यूटी डॉक्टर, दो स्टाफ नर्स और वार्ड ब्वाय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इसके अलावा नोडल अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं।

महिला एसआई के वीडियो ने व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

कोरोना वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव और इंदौर में पदस्थ महिला एसआई ने जिला अस्पताल की बिगड़ी व्यवस्था पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। महिला एसआई के बताया कि उसके माता-पिता कोरोना पॉजिटिव थे। जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती मां पानी के लिए रात भर चिल्लाती रही तथा अपनी बेटी को फोन कर समस्या बताई, लेकिन किसी ने पानी उपलब्ध नहीं कराया। आखिर महिला की प्यास से मौत हो गई। मां हृदय रोग से ग्रसित थी, जिस कारण उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद उन्हें कोरोना वार्ड से आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। शनिवार की रात साढ़े तीन बजे उसकी मां ने उसे फोन लगाया कि उसे प्यास लगी है लेकिन उसे पानी देने वाला वहां कोई नहीं है। जिसके बाद उसने तत्काल जिला अस्पताल की सिविल सर्जन को फोन लगाया। वहां किसी को पहुंचाने की बात सिविल सर्जन ने उससे की थी। आधा घंटे बाद फिर उसके पास मां का फोन आया कि कोई नहीं आया तथा उसे बहुत प्यास लगी है। उसने फिर सिविल सर्जन को फोन लगाकर वहां किसी को पहुंचाने की गुहार लगाई, लेकिन फिर भी वहां उसकी मां को पानी पिलाने वाला कोई नहीं पहुंचा आखिरकार मां की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

चौथी मंजिल स्थित वार्ड में गंदगी ही गंदगी

सोशल मीडिया पर पहले भी दो वीडियो जिला अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर जारी हो चुके हैं। अस्पताल की चौथी मंजिल स्थित कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों के मुताबिक वार्ड की बाथरूम गंदी पड़ी है। वार्ड में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वार्ड की दो बाथरूम में ताला लगा है और जो खुले है वे गंदे पड़े हैं। जिसकी वजह से भर्ती मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वर्जन

जिला अस्पताल में मरीजों को बढ़िया क्वालिटी का भोजन कराया जा रहा है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई गई। मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली गई।

हिमांशु सिंह, कमिश्नर नगर निगम

मैंने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेट दिया है। इस मामले में जिम्मेदार स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

सुनील उइके, विधायक जुन्नाारदेव

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source