Top Story

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Publish Date: | Tue, 08 Sep 2020 04:07 AM (IST)

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले की तहसील चौरई में अतिवर्षा से प्रभावित ग्रामों का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ सुमन ने संपूर्ण व्यवस्थाओं का प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश को नियुक्त करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम और अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। श्री सुमन द्वारा मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को बुलेट प्रूफ कार सहित कारकेड व्यवस्था, आवश्यक सुरक्षा, यातायात व पार्किंग और कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक सुरक्षा की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।

नगर के 3 वार्ड का निर्धारित क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित

छिंदवाड़ा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा के नगर छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर-4 सत्यम शिवम सुंदरम कॉलोनी कुकड़ा जगत वार्ड नंबर-15 नई आबादी जनता स्टेशनरी के सामने और वार्ड नंबर-15 गांधी गंज मस्जिद के आगे में एक-एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। उन्होंने छिंदवाड़ा के नगर छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर-4 सत्यम शिवम सुंदरम कॉलोनी कुकड़ा जगत के मकान नंबर-871/1, वार्ड नंबर-15 नई आबादी जनता स्टेशनरी के सामने मकान नंबर-137 और वार्ड नंबर-15 गांधीगंज मस्जिद के आगे मकान नंबर-45 से 46 तक के क्षेत्र में कोरोना महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के लिए इस कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिए एक दल का गठन भी किया है।

जिले में अभी तक 1151.3 मिमी. औसत वर्षा दर्ज

छिंदवाड़ा। जिले में अभी तक 1151.3 मिमी.औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 951.2 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में मंगलवार को 11.4 मिमी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि छिंदवाड़ा में 13.4, मोहखेड़ में 12.4, अमरवाड़ा में 18.2, सौंसर में 32.2, बिछुआ में 19.4, परासिया में 6.1, जुन्नाारदेव में 1.4 और उमरेठ में 45.6 मिमी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक छिंदवाड़ा में 1037.7, मोहखेड़ में 1172.2, तामिया में 1084, अमरवाड़ा में 1288, चौरई में 1530.4, हर्रई में 1077.6, सौंसर में 1021.4, पांढुर्णा में 951.2, बिछुआ में 1023.4, परासिया में 1245.5, जुन्नाारदेव में 1381.6, चांद में 911.3 और उमरेठ में 1240.2 मिमी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source