Top Story

अंग्रेजी सीखें, लेकिन हिंदी को भूलें नहीं: पलक राय

Publish Date: | Tue, 15 Sep 2020 04:16 AM (IST)

फोटो 5

हिंदी दिवस के अवसर पर हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता का ऑनलाइन आयोजन

अमरवाड़ा। सोमवार को हिंदी दिवस दिवस के अवसर पर जूम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शासकीय माध्यमिक शाला सालीवाड़ा शारदा, तहसील अमरवाड़ा विद्यार्थियों ने सहभागिता की। शिविर को संबोधित करते हुए सुश्री पलक राय व्यवहार न्यायधीश वर्ग दो अमरवाड़ा ने विद्यार्थियों को बताया कि 14 से 21 सितंबर 2020 तक हिंदी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। अतः हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग करें, हिन्दी भाषा हमारी पहचान है। सुश्री राय ने आगे कहा कि अंग्रेजी सीखें परंतु हिन्दी को भूले नहीं, हिंदी हमारी राजभाषा एवं लिपि देवनागरी है शासन प्रशासन के कार्य हिन्दी भाषा में संपादित किए जाते हैं। व्यवहार राजेंद्र सिंहा जी के विशेष प्रयासों से हिन्दी को राजभाषा का दर्जा मिला था इनके जन्म दिवस के अवसर पर हिंदी दिवस घोषित किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरसी विनोद वर्मा, संदीप जैन शिक्षक एवं रामजी बरकड़े, शिक्षक का योगदान सराहनीय रहा।

अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपित को हुई सजा

छिंदवाड़ा। थाना बिछुआ के में धारा 34 (1) (क) आबकारी अधिनियम, के आरोपित राजू पिता देवीराम (48) निवासी खमरा को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सौंसर रूपाली उइके द्वारा न्यायालय उठने तक के कारावास से और पांच हजार रुपये के जुर्माना से दंडित किया। प्रकरण में धर्मेश शर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सौंसर के द्वारा पैरवी की गई। घटना 13 अप्रैल की है, मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम खमरा में राजू पिता देवीराम अपने कब्जे में देशी व कच्ची हाथ भट्टी से उतरी हुई महुआ की शराब बेचने की नियत से रखे हुए है। बताए गए स्थान में जाकर चेकिंग के दौरान एक पेटी देशी प्लेन शराब (48 पाव) व एक लाल रंग की थैली में प्लास्टिक की कुप्पी में पांच लीटर कच्ची हाथ भट्टी से उतरी हुई महुआ की शराब पाई गई। पूछताछ पर उसने अपना नाम राजू बताया और शराब के संबंध में पूछने पर कोई भी दस्तावेज नहीं होना पाया गया। उक्त घटना पर से आरोपी के विरूद्व अपराध पंजीबद्व किया गया।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source