जिले भर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
Publish Date: | Thu, 03 Sep 2020 04:04 AM (IST)
छिंदवाड़ा। सांसद नकुल नाथ ने मंगलवार को अपने निज निवास शिकारपुर में लगभग 3 घंटों तक नगर एवं जिले से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सांसद ने अपनी भेंट के दौरान सभी से व्यक्तिगत चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुना तथा सभी को आश्वस्त किया। श्री नाथ ने भेंट के दौरान उपस्थित हुए युवा कांग्रेस के सदस्यों से विस्तृत चर्चा की।गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिले में हुई भीषण बारिश व जनधन की हानि की संपूर्ण जानकारी लेते हुए सांसद ने जिले के आकस्मिक दौरे का निर्णय लिया तथा वे बारिश प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और किसान, व्यापारी तथा आम नागरिकों से भेंटकर सभी का हाल जाना। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही छिंदवाड़ा आएंगे और मुआवजे को लेकर सीएम को पत्र लिखेंगे।
पूर्व राष्ट्रपति को दी श्रद्धांजलि
छिंदवाड़ा। पूर्व राष्ट्रपति एवं भारतरत्न स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी के निधन पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित की। आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने कहा कि प्रणव दा का छिंदवाड़ा से गहरा रिश्ता रहा है। वे व्यक्तिगत तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के प्रति अत्यंत स्नेह रखते थे। भारतीय राजनीति में प्रणव मुखर्जी एवं कमल नाथ को ट्रबल शूटर केक नाम से जाना जाता है। स्थानीय राजीव भवन में आयोजित इस शोकसभा में शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी सहित वासु अली पप्पू यादव, मनोज सक्सेना, राजेंद्र चौहान, कृष्णराव ताठे, आरिफ ठाकुर, शैलू सेंगर, राम शर्मा, भैयाजी शिवारे, दिगंबर ठाकरे बबला माहोरे, मौजूद रहे।
सोनपुर मल्टी में व्याप्त अनियमिताओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा। नगर में नवनिर्मित वार्ड क्रमांक 24 के तहत सोनपुर रिहायशी क्षेत्र में व्याप्त अनियमिताओं को लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन प्रस्तुत कर क्षेत्र के रहवासियों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। नेता प्रतिपक्ष वासु अली ने बताया कि सोनपुर मल्टी क्षेत्र मे नवनिर्माण के उपरांत ही संपूर्ण मकानों के कमरों में सीपेज की समस्या बनी हुई है, प्रतिदिन पानी की आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण क्षेत्रवासियों में असंतोष व्याप्त है। मल्टी परिसर मे स्थित स्ट्रीट लाईट बंद है। साथ ही एकमात्र निर्माणाधीन पार्क का कार्य भी अभी शेष है। मल्टीवासियों को अपनी राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए भिन्ना वार्डो में जाना पड़ता है जो कि अमानवीय है। गौरतलब है कि मल्टी की छत पर बारिश के दौरान जमा होने वाले पानी से संपूर्ण भवनों को भी क्षति पहुंच रही है।
आज मनाया जाएगा क्षमावाणी पर्व
फोटो 9
जैन धर्मावलंबियों ने भक्ति भाव से मनाया दशलक्षण महापर्व
छिंदवाड़ा। सकल दिगंबर जैन समाज के साथ श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के श्रावक-श्राविकाओं ने विविध अनुष्ठानों के साथ आत्म साधना एवं धर्माराधना का पर्व दशलक्षण भक्ति भाव पूर्वक मनाया। फेडरेशन सचिव दीपकराज जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के कारण शासन की गाईड लाईन के अनुसार समाज बंधुओं ने घर पर ही ऑनलाइन माध्यम से उत्तम क्षमा, मार्दव, आर्जव, सत्य, शौच, संयम, तप, त्याग, आकिंचन्य एवं उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की आराधना कर उसका स्वरूप जानते हुए गुणगान किया। प्रवचनों की श्रृखंला में पंडित रजनी भाई दोशी हिम्मतनगर, पंडित राजकुमार शास्त्री उदयपुर एवं पंडित अंकुर शास्त्री प्रसार भारती भोपाल ने प्रवचन दिए। बुधवार को पर्व के समापन पर क्षमावाणी पर्व मनाया जाएगा।
ऑनलाइन पूजन एवं भक्ति हुई
सकल समाज ने दस दिनों तक संगीतमय श्री जिनेंद्र पूजन, सोलहकारण पूजन, रत्नात्रय पूजन के साथ दशलक्षण पूजन एवं श्री जिनेंद्र भक्ति का ऑनलाइन लाभ लिया। जिसमें रमेश जैन, पं.ऋषभ शास्त्री, सचिन जैन, वर्धमान जैन, विवेक जैन ने मंगलगान किए। आईटी विभाग में गौरव पाटनी, ज्ञाता जैन, मयंक जैन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
आज मनेगा क्षमावाणी महोत्सव
मंडल के मंत्री अशोक जैन ने बताया कि मंडल एवं फेडरेशन द्वारा गुरुवार को विश्व मैत्री दिवस क्षमावाणी महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें सुबह 7 बजे से श्री जिनेंद्र पूजन, 8.15 से पंडित राजकुमार शास्त्री उदयपुर के प्रवचन एवं 9.00 बजे से क्षमावाणी सभा का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा। जिसका प्रसारण मुमुक्षु मंडल छिंडवाड़ा की ?ूम आईडी पर किया जाएगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे