Top Story

जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं का वीडियो फिर वायरल

Publish Date: | Tue, 15 Sep 2020 04:17 AM (IST)

दो दिनों से बुजुर्ग को देखने कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा

छिंदवाड़ा, परासिया। जिला अस्पताल के कोविड वार्ड की अनियमितताओं को लेकर लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं। सोमवार को फिर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में बुजुर्ग खांसते नजर आ रहे हैं। वे यहां से निकालकर किसी निजी चिकित्सालय में भर्ती कराने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। चांदामेटा निवासी बुजुर्ग को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें वे कह रहे है कि उन्हें जबरदस्त खांसी है। उठते बैठते नहीं बन रहा है। सांस वे नहीं ले पा रहे हैं। वीडियो में बता रहे है कि कोई देखने वाला नहीं है। दो दिनों से उनका उपचार करने कोई नहीं आया। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में उपचार कराने वाले लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इंदौर में पदस्थ महिला एएसआई ने भी कथित तौर पर अपनी मां की मौत के लिए अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं अब तक तीन चिकित्सक इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं।

खुद साफ कर रहे टायलेट

जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को टायलेट खुद ही साफ करना पड़ रहा है। टायलेट साफ करने की कोई व्यवस्था नहीं है। ड्रेनेज सिस्टम को लेकर भी लगातार खबरें आ रही है। टायलेट, शौचालय से पानी की निकासी बेहतर नहीं है।

पुल पुलिया और सड़कों का निर्माण कार्य जल्द करें पूरा

निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्ना

छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ सुमन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्ना हुई। बैठक में पी.आई.यू. (पी.डब्ल्यू.डी.), लोक निर्माण, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण इकाई- एक व दो, सड़क विकास निगम, जल संसाधन, पेंच व्यपवर्तन परियोजना व पेंच केनाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, म.प्र.हाउसिंग बोर्ड, म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित पुल-पुलिया व सड़कों का जीर्णोध्दार और निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें। जिससे आमजनों का आवागमन सुविधाजनक हो सके। जिन क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा से भविष्य में हानि की संभावना हो सकती है, उसकी कार्ययोजना बनाकर डिजास्टर मैनेजमेंट की कार्ययोजना में शामिल कराएं, जिससे समय पर इस कार्ययोजना पर कार्य कर हानि को रोका जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में विभागों द्वारा जन हित के जो कार्य किए गए हैं, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करें और विभागीय योजनाओं व गतिविधियों की वस्तुस्थिति से सभी को अवगत कराएं। उन्होंने म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री से कहा कि जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट के लिए विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था में सहयोग करें। उन्होंने जल संसाधन विभाग, पेंच व्यपवर्तन परियोजना व पेंच केनाल के कार्यपालन यंत्रियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी जलाशयों की नहरों में सुधार, मरम्मत और संधारण कार्य की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें और इस कार्ययोजना का क्रियान्वयन भी करें जिससे कृषकों को सिंचाई के लिये पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध होता रहे।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source