दहेज प्रताड़ना के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग
Publish Date: | Tue, 08 Sep 2020 04:16 AM (IST)
फोटो 9
निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर वैश्य महासम्मेलन ने सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा। दहेज प्रताड़ना के मामले में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी के नेतृत्व में तहसील इकाई छिंदवाड़ा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष रमेश जाखोटिया ने बताया कि विगत दिनों शनिचरा बाजार निवासी अंकुर शाह एवं उनकी धर्मपत्नी शिखा शाह के बीच मामूली विवाद हुआ था। इस विवाद को तूल देते हुए शिखा शाह के पिता शेषराव सोनी जो कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में है ने बिना किसी वारंट अथवा जांच के पुलिस साथियों के साथ उनके घर पहुंचकर दुर्व्यवहार किया। प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस वापस लौट गई, लेकिन शेषराव सोनी द्वारा षडयंत्रपूर्वक तीन-चार दिन बाद परिवार के चार सदस्यों पर धारा 498 (दहेज प्रताड़ना) के अंतर्गत मामला कायम करवाया। चूंकि शेषराव सोनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही पदस्थ हैं, अतः निष्पक्ष जांच हेतु वैश्य महासम्मेलन ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शेषराव सोनी का स्थानांतरण अन्यत्र किया जाए, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो एवं अधिकारों का दुरुपयोग ना हो सके। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष श्रीनाथ अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री युवा इकाई नितिन जैन, जिला अध्यक्ष युवा इकाई धर्मेंद्र साहू उपस्थित रहे।
—–
राज्य कर्मचारी संघ चतुर्थ श्रेणी प्रकोष्ठ अपनी मांगों को लेकर आज सौंपेंगा ज्ञापन
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ चतुर्थ श्रेणी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भुवनलाल मालवीय एवं प्रदेश सचिव गोविंद प्रसाद शिव ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे पशु चिकित्सालय कार्यालय से रैली निकालकर संघ द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसमें शासन की गाइडलाइन और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। संघ पुनः मुख्यमंत्री को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर अपनी मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग करेगा और मांगें पूरी नहीं होने पर 21 सितंबर से स्थानीय जेल बगीचा छिंदवाड़ा में अपनी मांगों को लेकर धरना आंदोलन एवं आमरण अनशन करेगा।
—
कोरोना पीड़ितों के साथ हो रही लापरवाही को लेकर ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक सोनी ने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना पीड़ितों के साथ हो रही लापरवाही एवं अनियमितता को लेकर जिला कलेक्टर को महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दीपक बंदेवार की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में संपूर्ण विश्व कोविड 19 महामारी से जूझ रहा है और यह बीमारी संपूर्ण भारत सहित जिले में अब तीव्र गति से फैल रही है और प्रतिदिन कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, जो कि एक गंभीर मुद्दा है। श्री बंदेवार ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन जिला अस्पताल में पीड़ितों के साथ हो रही लापरवाही के समाचार आए दिन पढ़ने को मिल रहे हैं और हमारे संज्ञान में सोशल मीडिया के माध्यम से आया है कि छिंदवाड़ा जिला चिकित्सालय में इस महामारी को अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और कोरोना वार्ड में पीड़ित मरीजों को मरने हेतु छोड़ दिया गया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे