सूफी संत बाबा ताजुद्दीन के उर्स शरीफ पर पेश की सामाजिक समरसता की मिसाल
Publish Date: | Wed, 16 Sep 2020 04:04 AM (IST)
दमुआ। संत चाहे किसी भी धर्म से हो, मानवता का पैगाम ही उनका उद्देश्य रहा है। यही वजह है कि इन संतों को मानने वाले भी सदा अपने-अपने धर्म पंथों से हटकर इन्हें मान कर सामाजिक समरसता की मिसाल पेश करते रहे हैं। ऐसी ही मिसाल दमुआ क्षेत्र के लोगों ने सूफी संत बाबा ताजुद्दीन के 98वें उर्स उत्सव पर आम जनों के बीच तवर्रुख (अन्ना प्रसादी) बांट कर पेश की। यह आयोजन शहर के नए विकसित हुए व्यस्ततम क्षेत्र नए बस स्टैंड के समीप दुकानदारों ने किया। इनमें बाबा को मानने वाले कादिर अली, सुल्तान कादरी, फ़िरोज ताजी, जावेद अली, भूरा खान, सिराज खान, संतोष चायवाला, सुभाष चक्रपाणि, मनोज दवंदे, नावेद अली, नितिन पवार, आदि ने बाबा के उर्स शरीफ के मौके पर अन्ना प्रसादी वितरण किया।
सेवा सप्ताह के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया सफाई अभियान
फोटो 7
दीनदयाल उपाध्याय तिराहे के पास चलाया सफाई अभियान
दमुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस के मौके पर सात दिवसीय कार्य योजना के अनुसार मंगलवार को शहरी भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने नए बस स्टैंड के समीप दीनदयाल उपाध्याय तिराहे के आसपास साफ सफाई अभियान चलाया। इस दौरान मंडल कार्यकारिणी की ओर से सफाई कर्मियों के लिए चाय और स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई । साफ-सफाई कार्यक्रम के समय मुख्य रूप से भाजपा नेता नत्थन साह कवरेती, आशीष ठाकुर मंडल अध्यक्ष मोनू साहू, सुनील मालवीय मोहन पाल, यशवंत पवार, मनोज दवंड़े, प्रकाश पाल,नागेंद्र, संदीप, सूरज, आलोक श्रीवास्तव, पवन पवार, आकाश भावरकर उपस्थित थे ।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे