Top Story

एक गांव ऐसा जहां अनहोनी के डर से पक्की छत वाले मकान नहीं बनाते लोग

एक गांव ऐसा जहां अनहोनी के डर से पक्की छत वाले मकान नहीं बनाते लोग-0 अजय जैन। विदिशा हर आदमी का सपना होता है कि उसके सिर पर पक्की छत हो, लेकिन मप्र के विदिशा जिले की खरी ग्राम पंचायत में एक गांव ऐसा है, जहां किसी मकान पर पक्की छत नहीं है। ऐसा नहीं है कि ग्रामीण पक्की छत डलवाने में सक्षम नहीं हैं। दरअसल, लोग अनहोनी के डर से मकानोंSource