जैन युवा फेडरेशन ने दी श्रद्धांजलि
Publish Date: | Wed, 16 Sep 2020 04:11 AM (IST)
छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण काल में एक के बाद एक मौत जिले में हो रही हैं। मंगलवार को सामाजिक संस्था अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा ऑनलाइन श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन कर फेडरेशन के संरक्षक मोतीलाल जैन भैयाजी, प्रधुम्न जैन मुन्नाू भैया, वरिष्ठ समाज सेवी रमेश सुखेजा, रामगोपाल अग्रवाल दद्दू, जेलर राजकुमार त्रिपाठी, सुभद्रादेवी जैन, सुनील गोयल सहित अन्य स्नेहीजनों के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों को याद किया गया। ऑनलाइन श्रृद्धांजलि सभा में फेडरेशन के जिनेंद्र जैन, संजीव सिंघई, दीपकराज जैन, संजय जैन, अखिलेश पाटनी, संजय कौशल, ज्ञाता जैन, सुनील जैन, सन्नाी पाटनी, प्रशम जैन सहित अन्य सदस्यों ने अपनी भावांजलि अर्पित की।फेडरेशन सचिव दीपकराज जैन ने कोरोना संक्रमण काल में अपनी निश्स्वार्थ सेवा देने वाले डॉक्टर, नर्सिंग बहनें, पैरामेडिकल स्टॉफ, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मियों सहित मीडिया जगत के कार्यों की सराहना करते हुए सभी को फेडरेशन की और से साधुवाद देकर उनके सेवा कार्य की सराहना की।
रिछेड़ा में हुई राष्ट्रीय हिंदू सेना की बैठक
छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला अध्यक्ष यमन साहू जिला संयोजक राजा आरसे जिला महामंत्री गोलू पटेल की सहमति से रिछेड़ा में नगर कार्यकारणी की बैठक हुई। बैठक सिंगोड़ी ब्लाक उपाध्यक्ष विजय गौली, सारना ब्लाक मंडल अध्यक्ष अमित पटेल, पीयुष पटेल के नेतृत्व में हुई। बैठक में संगठन से जोड़ने का कार्य निरंतर जारी है। सभी युवाओं को संगठन में कार्य करने की रीति नीति समझाई गई। जिसमें सर्व सहमति से छिंदा नगर अध्यक्ष अजय पटेल, उपाध्यक्ष शुभम पटेल, महामंत्री शिवपाल यदुवंशी, सचिव अजय यदुवंशी, सत्संग प्रमुख विजय डेहरिया, कोषाध्यक्ष अरुण चंद्रवंशी मीडिया प्रभारी विक्की यदुवंशी को नियुक्त किया गया।
मुख्यमंत्री का जताया आभार
छिंदवाड़ा। सतपुड़ा लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा सन 2018.19 एवं 2019.20 की स्कालरशिप एवं आवास योजना का लाभ प्राप्त न होने के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग द्वारा संबंधित अधिकारी, कार्यालयों को उक्त स्कॉलरशिप का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसकी अंतिम बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दी गई है। विभाग की कार्रवाई से प्रसन्ना होकर सतपुड़ा लॉ कॉलेज के विद्यार्थी रेखा बेलवंशी, देवीराम भलावी, रोशन उइके, शारदा, कुमरे, कमलेश मोहबे, ललिता पिजवाड़ा, राजेश नागवंशी, रोहित डेहरिया, जयलासा भलावी एवं अन्य विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री एवं विभाग के प्रति अभार प्रकट किया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे