चना खरीदी घोटाले के आरोपित की गिरफतारी के लिए घोषित किया इनाम
हरदा। सेवा सहकारी समिति मर्यादित चौकड़ी के चना उपार्जन केंद्र चना खरीदी में अनियमितता बरतने के मामले के आरोपित सहकारी समिति मर्यादित चौकड़ी के चना उपार्जन केंद्र के प्रबंधक दिनेश बघेल पिता जगन्नााथ बघेल निवासी पाहनहाट, उसके दोनों लड़के रोहित उर्फ बंटी बघेल एवं सुमित उर्फ गब्बर बघेल की गिरफ्तारी के लिए दो-दो हजार रुपये के इनाम की घोषणा कSource