दिवंगत पितरों के नाम से करेंगे पौधारोपण
Publish Date: | Mon, 14 Sep 2020 04:10 AM (IST)
फोटो 5
गायत्री शक्ति पीठ में सामूहिक श्राद्ध् का आयोजन संपन्ना।
छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)।
अखिल विश्व गायत्री परिवार, गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पितरों की शांति एवं सद्गति हेतु तर्पण-पिंडदान का आयोजन संपन्ना हुआ। आयोजन का शुभारंभ देवमंच पर स्थापित दीपक का पूजन कर वैदिक मंत्रों के साथ श्रद्धालुओं ने अपने पितरों को जलांजलि दी। इस अवसर पर गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ उपासना जिला प्रभारी अरुण पराडकर द्वारा बताया कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी गायत्री परिवार द्वारा पितृ पक्ष में अपने पूर्वजों की तृप्ति हेतु सामूहिक पिंडदान एवं तर्पण किया गया। जिसमें नगर के 25 परिजनों का विधिवत पंजीयन कर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए निश्शुल्क काढ़ा का वितरण किया। जिसमें जिला पर्यावरण अभियान प्रभारी विनोद महोरे द्वारा साप्ताहिक 111वें पौधारोपण सप्ताह के अवसर पर दिवंगत पूर्वजों के लिए एक-एक पौधा गायत्री परिवार के द्वारा निश्शुल्क वितरण किया। जिसका विधिवत पूजन एवं संकल्प लेकर श्रद्धालुओं ने पालन पोषण करने का संकल्प लिया गया। 15 सितंबर दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे से गायत्री चेतना केंद्र बिसापुर कला, 16 सितंबर दिन बुधवार को गायत्री मंदिर भरतादेव रोड चंदनगांव में एवं 17 सितंबर को गायत्री शक्तिपीठ मधुवन कॉलोनी छिंदवाड़ा में पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर श्राद्ध तर्पण का आयोजन सम्पन्ना किया जाएगा। इच्छुक परिजन पूर्व पंजीयन कर उक्त आयोजन में उपस्थित होकर पुण्य के अधिकारी बन सकते हैं। इस अवसर पर गायत्री परिवार के सीताराम कोठे, विकासखंड समन्वयक रमेश श्रीवात्रि, सुधाकर अल्डक, भगवान दास साहू, विनोद मर्सकोले, सुनील परतेती, सतीश कोठे एवं खिलेंद्र मुरकुटे आदि का योगदान रहा।
सीनियर डीसीएम ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं
छिंदवाड़ा। पश्चिम मध्य रेलवे के सीनियर डीसीएम विकास कुमार कश्यप ने रविवार को छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गुड्स गार्ड का निरीक्षण किया। श्री कश्यप ने व्यापारियों से उनकी समस्याओं के बारे में सुना और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। व्यापारियों ने बताया कि माल धक्का में लंबे समय तक सामान पड़ा रहता है, जिसके बाद उन्हें माल की जानकारी मिलती है, जबकि कोरोना के संक्रमण के कारण माल की मांग ज्यादा है। स्टेशन के दौरे के बाद वो लिंगा के लिए रवाना हो गए। छिंदवाड़ा से नागपुर के बीच भिमालगोंदी से भंडारकुंड के सीआरएस के दौरे के बाद ट्रैक को हरी झंडी मिली है, इस लिहाज से ये दौरा काफी अहम है। गौरतलब है कि श्री रमन्नाा पहले सीनियर डीसीएम के तौर पर पदस्थ थे, जिसके बाद सीनियर डीसीएम के तौर पर विकास कुमार कश्यप पदस्थ हुए हैं, जिसके बाद वो पहली बार आए हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे