Top Story

GWALIOR: पुलिया नहीं है, पटिया डालकर नहर पार करते हैं स्टूडेंट्स और कर्मचारी - MP NEWS

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल में इंदिरा चुनाव चल रहे हैं। हर रोज सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री जनता को विश्वास दिलाते हैं कि उनकी छोटी से छोटी समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा और प्राथमिकता से दूर किया जाएगा लेकिन भितरवार की हालत यह है कि पुलिया ना होने के कारण पानी में डूबी हुई पटिया पर चलकर स्टूडेंट्स और दूसरे कर्मचारी छात्रावास पहुंचते हैं। 

जानकारी के अनुसार भितरवार शहर के वार्ड क्रमांक 8 से निकली नहर के उस पार बने कृषि कार्यालय एवं प्री मैट्रिक छात्रावास के लिए कोई रास्ता नहीं हैं। जिससे इन दिनों यहां का आवागमन बाधित हो रहा है। नहर पर अभी तक पुलिया नहीं बनवाई गई है। पुलिया के अभाव में नहर पर पटिया डालकर निकलने की अस्थाई रास्ते व्यवस्था की गई है। जो इन दिनों कर्मचारी और किसानों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। 

डबरा-पिछोर क्षेत्र के किसानों को धान की फसल के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए पूरी क्षमता के साथ खोली गई नहर के पानी से उफन कर चलने से डाली गई पटिया पूरी तरह से डूब गई है। ऐसी स्थिति में कार्यालय पहुँच रहे कर्मचारी यहां से काफी मशक्कत कर निकल रहे हैं।

25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3kMrgA0