Top Story

₹200 से कम वाले बेस्ट रिचार्ज प्लान, 42GB तक डेटा और कॉलिंग

नई दिल्ली। देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल और Vi (वोडाफोन-आइडिया) अपने ग्राहकों को अलग-अलग कीमत वाले ढेरों रिचार्ज ऑप्शन देती हैं। लेकिन अधिकतर यूजर्स कम से कम कीमत में डेटा और कॉलिंग वाले प्लान की तलाश में रहते हैं। आज हम आपको इन तीनों ही कंपनियों के 200 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इनमें यूजर्स को 42 जीबी तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे सुविधाएं मिलेंगी। Jio का ₹149 वाला प्लान रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोज 1 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह यूजर्स कुल 24 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 300 नॉन-जियो मिनट्स दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को रोज 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। Jio का ₹199 वाला प्लान रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। यूजर्स अधिकतम 42 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान में जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा यूजर्स को रोज 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया गया है। Airtel का ₹149 वाला प्लान एयरटेल के इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी दी गई है। हालांकि इसमें सिर्फ 2 जीबी ही डेटा दिया गया है, जिसका इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते हैं। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 300 SMS दिए गए हैं। इसके अलावा एयरटेल Xstream, विंक म्यूजिक और फ्री हेलोट्यून्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। Airtel का ₹179 वाला प्लान एयरटेल के 179 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की ही है। 149 रुपये वाले प्लान की तरह इसमें भी ग्राहकों को कुल 2 जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं। हालांकि खास बात है कि प्लान में एयरटेल Xstream, विंक म्यूजिक और फ्री हेलोट्यून्स सब्सक्रिप्शन के अलावा भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी दी गई है। Airtel का ₹199 वाला प्लान एयरटेल के इस प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1 जीबी मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जाते हैं। प्लान में एयरटेल Xstream, विंक म्यूजिक और फ्री हेलोट्यून्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। Vi का ₹149 वाला प्लान वोडाफोन-आइडिया के 149 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 3 जीबी डेटा मिलता है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा Vi मूवीज एंड टीवी का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। Vi का ₹199 वाला प्लान वोडाफोन-आइडिया के 199 रुपये वाले प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1 जीबी डेटा मिलता है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा Vi मूवीज एंड टीवी का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।


from https://ift.tt/3o7fFhr https://ift.tt/3kS2UVw