Top Story

₹25,000 से कम में खरीदें नया iPhone, सामने आए धांसू डिस्काउंट वाले ऑफर प्राइस

नई दिल्ली फेस्टिव सेल का सीजन है और लगभग सभी ने इस दौरान अपने फेवरेट गैजेट्स और डिवाइसेज खरीदने की तैयारी कर ली होगी। अगर आप ऐपल iPhone खरीदने का मन बना रहे थे तो यह सबसे अच्छा मौका है। इस साल लॉन्च iPhone SE 2020 से लेकर पिछले साल आए iPhone 11 Pro तक अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका बायर्स को मिल रहा है। पॉप्युलर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने इन डिवाइसेज के ऑफर प्राइस रिवील कर दिए हैं और सेल के दौरान बैंक ऑफर्स के साथ और भी कम कीमत पर आप ये iPhone खरीद पाएंगे। iPhone SE 2020 ऐपल की ओर से इसी साल अफॉर्डेबल प्राइस पर A13 Bionic चिपसेट वाला iPhone SE लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस का हार्डवेयर iPhone 8 जैसा ही है लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में यह कई गुना बेहतर है। फ्लिपकार्ट पर 42,500 रुपये के ओरिजनल प्राइस वाले इस डिवाइस को सेल में बायर्स 25,999 रुपये में खरीद पाएंगे। SBI डेबिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड और Yono SBI से पेमेंट करने पर बायर्स को 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट सेल में मिलेगा और यह डिवाइस आप 23,400 रुपये में खरीद पाएंगे। पढ़ें: iPhone XR ऐपल के सबसे पॉप्युलर iPhones में से एक iPhone XR को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज में शानदार डिस्काउंट मिला है। यह फोन बड़े LCD डिस्प्ले और A12 Bionic चिपसेट के साथ आता है। फोन पर 14,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। 52,500 रुपये के ओरिजनल प्राइस वाला यह iPhone सेल में बायर्स 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आपके पास SBI डेबिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड और Yono SBI से पेमेंट करने का ऑप्शन है तो 10 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ iPhone XR केवल 34,200 रुपये में खरीदा जा सकता है। पढ़ें: iPhone 11 Pro पिछले साल लॉन्च ऐपल के iPhone 11 लाइनअप का Pro डिवाइस भी बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। बिग बिलियन डेज सेल में इस डिवाइस को बायर्स 79,999 रुपये में खरीद पाएंगे। ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस पावरफुल डिवाइस का ओरिजनल प्राइस 1,06,600 रुपये है। बाकी ऐपल डिवाइसेज की तरह इसे भी iOS 14 का अपडेट दिया गया है। SBI डेबिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड और Yono SBI पर मिल रहे 10 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद यह डिवाइस 72,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जो इसकी अब तक की सबसे कम कीमत है।


from https://ift.tt/315Kuc8 https://ift.tt/3kS2UVw