3,096 रुपये में खरीदें Vivo का धांसू स्मार्टफोन, ऐमजॉन सेल में शानदार डील

नई दिल्ली ऐमजॉन की ग्रेट इंडियन सेल में यूजर्स को स्मार्टफोन्स पर साल की सबसे बेस्ट डील मिल रही हैं। इसी कड़ी में वीवो भी ऐमजॉन सेल में अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन को 3,096 रुपये में खरीदने का मौका दे रहा है। वीवो इतनी कम कीमत में यह फोन गांरटीड एक्सचेंज प्लान के तहत ऑफर कर रहा है। इस ऑफर के साथ यूजर्स के लिए वीवो फोन खरीदना काफी आसान हो गया है। लेना होगा 99 रुपये का गारंटीड एक्सचेंज प्लान कंपनी 99 रुपये के एक्सचेंज प्लान के बदले 12 महीनों में फोन की कीमत पर 70 प्रतिशत की बचत का फायदा दे रही है। इस प्लान के तहत अगर आप वीवो U10 खरीदते हैं, तो आपको डील प्राइस (फोन की कीमत) 9,990 रुपये के साथ 99 रुपये का गारंटीड एक्सचेंज प्लान भी लेना होगा। ऐसे में इस फोन की कीमत 10,089 रुपये हो जाती है। 9-12 महीने बाद कर सकते हैं फोन अपग्रेड गारंटीड एक्सचेंज प्लान लेने के बाद जब आप 9 से 12 महीनों के बीच ऐमजॉन से कोई और फोन खरीदते हैं, तो आपको अपने वीवो U10 पर 6,993 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू का फायदा होगा। ऐसे में एक साल तक वीवो U10 फोन रखने की कीमत 3,096 रुपये हो जाती है। बेस्टसेलिंग वीवो स्मार्टफोन्स पर ऑफर वीवो के इस शानदार ऑफर के साथ आप कंपनी का कोई भी बेस्टसेलिंग स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इस ऑफर के तहत फोन खरीदने के लिए आपको चेकआउट करते वक्त Mobile Protection Plans वाले सेक्शन में जाकर गारंटीड एक्सचेंज प्राइस को सिलेक्ट करना होगा। ऐमजॉन से वीवो U10 खरीदने के लिए । वीवो U10 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 720x1544 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.35 इंच का एचडी+ IPS Halo फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 19.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। ड्यूल सिम सपॉर्ट वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड Funtouch OS 9.1 पर काम करता है। 3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 665AIE प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।
from https://ift.tt/31nwElI https://ift.tt/3kS2UVw