Top Story

शाओमी के फोन्स पर मिल रहा ₹5000 तक डिस्काउंट, शुरू हुई 'Diwali with Mi' सेल

नई दिल्ली फेस्टिव सेल का दौर चल रहा है और शाओमी की ओर से 'Diwali with Mi' सेल अनाउंस कर दी गई है। 21 अक्टूबर तक चलने वाली इस सेल में बायर्स को शाओमी के स्मार्टफोन्स और डिवाइसेज से लेकर अक्सेसरीज तक पर बेहतरीन डील्स और डिस्काउंट मिलेंगे। इसके अलावा Mi.com पर Mi VIP Club मेंबर्स को कुछ एक्सक्लूसिव डील्स का ऐक्सेस मिलेगा और फ्री शिपिंग भी दी जा रही है। शाओमी ने Axis बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ पार्टनरशिप की है और कई कैशबैक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। Mi 10 कंपनी ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस Mi 10 को 5,000 रुपये का प्राइस कट दिया है। इसके बाद Mi 10 के 8GB+128GB मॉडल को 44,999 रुपये और 8GB+256GB मॉडल को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Redmi Note 9 Pro पहले 4GB+128GB मॉडल को 1,500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 4GB+64GB और 6GB+128GB वेरियंट्स को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये और 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। पढ़ें: Redmi Note 9 Pro Max पॉप्युलर Note 9 Pro Max को मिले डिस्काउंट के बाद इसका 6GB+64GB वेरियंट 15,999 रुपये, 6GB+128GB वेरियंट 17,999 रुपये और 8GB+128GB वेरियंट 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Redmi Note 9 रेडमी नोट 9 को मिले प्राइस कट के बाद फोन का 4GB+64GB मॉडल 10,999 रुपये में, 4GB+128GB मॉडल 12,499 रुपये में और 6GB+128GB मॉडल 13,999 रुपये में मिल रहा है। Redmi 9 Prime शाओमी ने इस फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया है। Mi.com के अलावा ऐमजॉन पर भी यह फोन 17 अक्टूबर दोपहर 12 बजे 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह कीमत 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की है। पढ़ें: Redmi Note 8 रेडमी नोट 8 को भी 1000 रुपये का डिस्काउंट मिला है और यह फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी रैम के साथ 12,499 रुपये के बजाय 11,499 रुपये में मिल रहा है। Redmi 8A Dual बजट सेगमेंट में 7999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आने वाला यह डिवाइस 7,299 रुपये कीमत पर लिस्टेड दिख रहा है। कई डिवाइसेज इसी डिस्काउंटेड प्राइस पर Mi.com के अलावा फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन से भी खरीदे जा सकते हैं। बैंक ऑफर्स के साथ 1,000 रुपये तक का कैशबैक भी इनपर मिल रहा है। कंपनी अपने Mi Band 4, Mi TV मॉडल्स और बाकी डिवाइसेज पर भी इस सेल पीरियड में डिस्काउंट और प्राइस कट ऑफर कर रही है। ये ऑफर्स Mi.com पर जाकर देखे जा सकते हैं और इनका फायदा उठाया जा सकता है।


from https://ift.tt/3nWySCo https://ift.tt/3kS2UVw