Top Story

ऐंड्रॉयड यूजर्स को आ रहीं दिक्कतें, Android 11 Bug से कई प्रॉब्लम

नई दिल्ली।ऐंड्रॉयड 11 आए एक महीने भी नहीं हुए कि लोगों को ऐंड्रॉयड बग () की वजह से मोबाइल पर तरह-तरह की समस्याएं आने लगी हैं। खासकर वह यूट्टूब, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म और गेम्स का फुल स्क्रीन मोड एक्टिव नहीं कर पा रहे हैं। हाल के दिनों में कई स्मार्टफोन्स में ऐंड्रॉयड 11 अपडेट्स आ गए हैं और ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही यूजर इंटरफेस में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। लेकिन इन सबके साथ कई बग्स भी आ गए हैं, जिसके कारण ऐप्स को फुलस्क्रीन न कर पाने की वजह से यूजर्स को काफी दिक्कतें हो रही हैं। हालांकि, कई बार ऐप्स को दोबारा खोलने के बाद इस समस्या का समाधान हो जाता है, लेकिन यह परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है। ये भी पढ़ें- स्टेटस बार दिखता रहता हैगूगल ने पहले को प्रोडक्ट फीजर से जुड़ी समस्या के रूप में चिह्नित किया था और कहा था कि सॉफ्टवेयर डेवलपर फीचर से जुड़ी समस्या नहीं है, लेकिन जब यूजर्स को लगातार दिक्कतें आ रही हैं तो फिर इस बग को फिक्स करने की कोशिशें आने वाले समय में तेज हो सकती हैं। इस बग के कारण लोगों को बॉटम में नेविगेशन बार के साथ ही टॉप में स्टेटस बार भी दिखता रहता है। ऐसी स्थिति में वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप के साथ ही गेम ऐप भी फुलस्क्रीन में दिख नहीं पाता। ये भी पढ़ें- सबसे पहले बीटा वर्जन में यह प्रॉब्लमPhonearena की रिपोर्ट की मानें तो सबसे पहले Android 11 beta versions में यह बग समस्या देखने को मिली, जिसपर गूगल ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब जब इसका फाइनल वर्जन स्मार्टफोन्स पर चलने लगा है, तब भी यूजर को समस्या आ रही है। ऐसे में गूगल को इसका समाधान निकालना चाहिए। ये भी पढ़ें- फोन एरिना की रिपोर्ट में यूजर और डिवाइस को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ऐंड्रॉयड 11 सपोर्ट कर रहे कई स्मार्टफोन्स में इस तरह की दिक्कतें आ रही हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में ऐंड्रॉयड 11 अपडेट्स में इस बग को फिक्स कर दिया जाएगा और यूजर बिना किसी बाधा के फुल स्क्रीन मोड में वीडियो देख सकेंगे और गेम भी खेल सकेंगे।


from https://ift.tt/34gXEFe https://ift.tt/3kS2UVw