Top Story

Apple जल्द लॉन्च करेगी सस्ता AirPods और स्मार्ट स्पीकर, फीचर्स भरपूर

नई दिल्ली।दुनिया की सबसे पॉप्युलर टेक कंपनी ऐपल (Apple) जल्द ही सस्ता यानी एंट्री लेवल एयरपॉड्स (Entry Level cheaper AirPods) लॉन्च करने वाली है, जो कि डिजाइन के मामले में मौजूदा एयरपॉड्स जैसा ही दिखेगा। फिलहाल ऐयरपॉड्स प्रो की कीमत 20 हजार रुपये से ज्यादा है, जो कि एयरपॉड्स लवर्स के लिए महंगा है और लोगों को कम दाम में अन्य कंपनियों के ईयरबड्स मिल जा रहे हैं। ऐपल एंट्री लेवल एयरपॉड्स के साथ ही सेकेंड जेनरेशन एयरपॉड्स प्रो भी बना रही है, जो कि बेहतर और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ है। ऐपल नए स्मार्ट स्पीकर भी आने वाले समय में लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें- एंट्री लेवल एयरपॉड्स में क्या कुछ खास होगाऐपल के एंट्री लेवल एयरपॉड्स डिजाइन के मामले में भले एयरपॉड्स जैसे दिखेंगे, लेकिन साउंड क्वॉलिटी वैसी नहीं होगी, साथ ही नॉयज कैंसलेशन जैसे फीचर्स भी उसमें नहीं दिखेंगे। हालांकि, बैटरी बैकअप बेहतर होने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि अप्रैल या मई 2021 में ऐपल का एंट्री लेवल एयरपॉड लॉन्च कर दिया जाएगा। ऐपल ने बीते दिनों आईफोन 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, जो कि प्राइस और फीचर्स के मामलें में धांसू हैं। ये भी पढ़ें- सेकेंड जेनरेशन एयरपॉड्स प्रो होगा और बेहतर सेकेंड जेनरेशन की बात करें तो इसके डिजाइन को और कॉम्पैक्ट किया जाएगा और इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे। यूजर के कान में फिट बैठे, इसके लिए इसका डिजाइन गोलाकार रखा जाएगा। माना जा रहा है कि हाल के दिनों में सैमसंग, ऐमजॉन और गूगल ने जिस तरह के ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, कुछ इसी तरह का ऐयरपॉड्स प्रो सेकेंड जेनरेशन में भी देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- ऐपल का हेडफोन जल्द होगा लॉन्चखबरें ये भी आ रही हैं कि ऐपल आने वाले समय में ओवर द ईयर हेडफोन लॉन्च करने की योजना पर भी काम कर रही है, जिसे एयरपॉड्स स्टूडियो का नाम दिया जाएगा। ऐपल के इस हेडफोन में कई खूबियां देखने को मिलेंगी, जो कि महंगे हेडफोन में दिखती हैं। साथ ही यूजर के कंफर्ट और साउंड क्वॉलिटी का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसमें USB Type-C पोर्ट होगा। ये भी पढ़ें-


from https://ift.tt/31MTNy5 https://ift.tt/3kS2UVw